ETV Bharat / city

PM मोदी का जन्मदिन: वसंत कुंज पार्षद ने चलाया ट्रैक्टर, सफाई अभियान की शुरुआत की

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:10 PM IST

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से सेवा सप्ताह अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं. इसी के तहत वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत के द्वारा इस पार्क को डेवलप करने का जिम्मा उठाया है.

Councilor Manoj Mahlawat drove a tractor in Masoodpur to launch a cleanliness drive in the park on PM birthday
पार्षद मनोज महलावत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सेवा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने मसूदपुर के बंजर पड़े पार्क को डेवलप करने के लिए ट्रैक्टर चलाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. पार्षद मनोज महलावत ने एसडीएमसी के कर्मचारियों को पार्क को जल्द से जल्द तैयार करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने इस पार्क का नाम शहीद भगत सिंह हर्बल पार्क रखा.

वीडियो रिपोर्ट
मनोज महलावत ने खुद ही ट्रैक्टर चला कर पार्क में सफाई अभियान की शुरुआत की. स्थानीय लोग भी इस पार्क के सफाई होने होने से काफी खुश नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पार्क के डेवलप होने से बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को फायदा होगा. लोगों ने बताया कि मसूदपुर में कोई भी पार्क नहीं है. एक पार्क था जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा था.

इसके अलावा मसूदपुर का पार्क का नाम आज शहीद भगत सिंह हर्बल पार्क रखा गया. लोगों का कहना है कि आज तक इस पार्क की किसी भी नेता या जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली थी. अब निगम पार्षद मनोज महलावत द्वारा इस पार्क को डेवलप करने का बीड़ा उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.