ETV Bharat / city

corona update दिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 942 नए मामले

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:35 PM IST

देश में काेराेना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. दिल्ली की बात करें ताे बीते 24 घंटे में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 13,001 कोरोना के टेस्ट हुए थे. corona update

कोरोना
कोरोना

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं (corona cases in delhi). बीते 24 घंटे में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं संक्रमण दर 07.25 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में 13,001 कोरोना के टेस्ट हुए (corona update). दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5141 है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 3729 तक पहुंच गई है (corona patients in delhi). वहीं 470 मरीज अस्पतालों में एडमिट है. अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना दोबारा से जरूरी कर दिया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने पर चालान भी किए जा रहे हैं.

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़े.
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़े.

इसे भी पढ़ेंः ओमिक्राेन का नया वैरिएंट कितना है खतरनाक, जानिये विशेषज्ञ से

पूरे देश की बात करें ताे रविवार को कोविड-19 के 11,539 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 पर पहुंच गई, जबकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,166 से घटकर 99,879 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 34 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,332 हो गई है.

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.75 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.88 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,12,218 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.