ETV Bharat / city

साउथ दिल्ली: '3 दिनों में 1800 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट'

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:34 PM IST

एसडीएम राकेश कुमार का कहना है कि 3 दिनों में 1800 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है. जिनमें कुछ कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

People are being tested regarding corona in South Delhi
साउथ दिल्ली में लोगों का किया जा रहा करोना टेस्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र और दिल्ली सरकार की मदद से लगातार राजधानी में लोगों की कोरोना की जांच भी करवाई जा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने साउथ दिल्ली के एसडीएम राकेश कुमार से बातचीत की.

साउथ दिल्ली में लोगों का किया जा रहा करोना टेस्ट

एसडीएम राकेश कुमार का कहना है कि 3 दिनों में 1800 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है, जिनमें कुछ कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि साउथ दिल्ली में कई इलाके हैं जिन्हें कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

साउथ दिल्ली में तीन से चार जगह हर रोज कोरोना टेस्ट हो रहा है और यह कोरोना टेस्ट कंटेनमेंट जोन के आसपास ही किया जा रहा है. हर रोज लगभग 500 से 600 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिसमें 30 से 40 लोग हर रोज कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं.

1800 लोगों का हुआ टेस्ट

एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि साकेत सब डिवीजन में 3 दिन में 1800 लोगों का टेस्ट किया गया. जिसमें तकरीबन 100 लोग पॉजिटिव आए थे. लक्षण आने के बाद लोगों को घर में ही उन्हें फौरन आइसोलेट किया जा रहा है लेकिन अगर किसी में गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने बताया कि जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह आकर खुद अपनी जांच भी करवा सकता है, लेकिन अभी जो जांच हो रहा है कहीं पर उसका स्थाई सेंटर नहीं बनाया गया है. हम लोगों की कोशिश है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को ज्यादा से ज्यादा कम किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.