ETV Bharat / city

राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोरोना मरीजों को सिखाया जा रहा योग

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:21 PM IST

दिल्ली के छतरपुर में 500 बेड वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस के करीब 300 मरीज यहां से ठीक हो कर घर जा चुके हैं. यहां मरीजाें का कैसे इलाज हाेत है जानिये.

योगा
योगा

नई दिल्ली:दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी व्यास परिसर में स्‍थापित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (Sardar Patel Covid Care Center) में हर रोज COVID19 मरीज सुबह के योग और ध्यान सत्र में भाग लेते हैं. यहां इसके बाद ITBP के स्ट्रेस काउंसिलर वार्डों का दौर करते हैं और उन्‍हें सलाह देते हैं. इससे मरीजों को बीमारी से उबरने काफी कुछ मदद मिल रही है. ऐसा कुछ चल रहा है देश की राजधानी में स्‍थापित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटकोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए.

बता दें कि कि छतरपुर इलाके में शुरू हुए 500 बेड (बिस्तर) वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (एसपीसीसीसी) में बीते रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के करीब 300 मरीज यहां से ठीक हो कर जा चुके हैं और अब यहां परिस्थितियां काफी हद तक ठीक हो गई हैं. पीपीई किट पहने ये 'स्ट्रेस काउंसलर' (तनाव दूर करने वाले परामर्शदाता) पूरे परिसर का मुआयना करते हैं और सुबह मरीजों से बात करते हैं.

कोरोना मरीजों को सिखाया जा रहा योग



इसे भी पढ़ेंः Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 3.06 लाख नए कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट 20.75%


कोविड केयर सेंटर में (Yog in Sardar Patel covid Care Center) आत्मविश्वास बनाए रखने में खासा ध्यान दिया गया है. यहां सभी ए सिम्टोमेटिक पेशेंट एक जैसे हैं इसीलिए लोग एक-दूसरे का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं. एक अच्छा माहौल बना है, सभी एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं. हंसते-खेलते और मुस्कराते एक-दूसरे का हौसला बढ़ रहे हैं और कोरोना से लड़ रहे हैं. ये सबसे बड़ा जरिया है, दवाई और इलाज तो अपनी जगह है.

काेविड मरीज काे याेग सिखाया.
काेविड मरीज काे याेग सिखाया.
राधा स्वामी सत्संग व्यास में याेग करते मरीज.
राधा स्वामी सत्संग व्यास में याेग करते मरीज.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.