ETV Bharat / city

दिल्ली में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 243 नए केस, लगातार बढ़ रहे मामले

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:20 PM IST

राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन 200 से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.36 फीसदी पर आ गई है, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या और दर में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है.

corona cases of delhi
दिल्ली में अब 0.2% सक्रिय कोरोना मरीज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या अब फिर से बढ़ने लगी है. लगातार चौथे दिन 200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 0.41 फीसदी से घटकर 0.36 फीसदी पर आ गई है, लेकिन कोरोना के सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अब बढ़कर 0.2 फीसदी हो गई है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: बिना 2D बारकोड के बेची शराब तो खैर नहीं, जारी हुआ चेतावनी आदेश

ये भी पढ़ें:-आरएसएस ने संस्थागत संतुलन को नष्ट कर दिया : राहुल गांधी


24 घण्टे में तीन मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घण्टे के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा एक था और उससे एक दिन पहले यह शून्य पर पहुंच गया था. फरवरी में चौथी बार ऐसा हुआ है, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 10,909 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.71 फीसदी है.

आज सामने आए 243 नए केस

नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 243 नए केस सामने आए हैं. बीते दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 256 और 220 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,39,092 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार भी आज संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह 5.19 फीसदी हो गई है.

1307 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें तो बीते 24 घण्टे के दौरान 164 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,26,876 हो गई है वहीं रिकवरी दर अभी 98.08 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बीते करीब एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 1307 हो गई है. इससे पहले 31 जनवरी को यह संख्या 1361 थी.

एक करोड़ 23 लाख से ज्यादा टेस्ट

दिल्ली में अभी 627 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. वहीं अभी कुल 545 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घण्टे में 67484 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 45,873 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 21,611 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,23,22,927 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5751 में से 5315 कोरोना बेड्स खाली हैं. सिर्फ 436 पर ही मरीज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.