ETV Bharat / city

डीयू के हंसराज कॉलेज में गौशाला बनने पर शुरू हुआ विवाद

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 9:57 PM IST

हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा शर्मा ने कहा कि कॉलेज की जिस जगह पर गाय को रखा गया है. इस जगह पर लड़कियों के लिए हॉस्टल नहीं बनना था. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इस जगह पर कोविड-19 टेस्ट सेंटर बनाया गया था.

डीयू के हंसराज कॉलेज में गौशाला बनने पर शुरू हुआ विवाद
डीयू के हंसराज कॉलेज में गौशाला बनने पर शुरू हुआ विवाद

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध हंसराज कॉलेज में स्वामी दयानंद सरस्वती गौ संवर्द्धन एवं अनुसंधान केंद्र खोला गया है. जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. छात्रों के एक समूह का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने गर्ल्स हॉस्टल की जगह गौशाला बना दिया है. वहीं इस संबंध में ईटीवी भारत ने हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा शर्मा से बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि अनुसंधान के लिए एक गाय रखी गई है. इससे कॉलेज में बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा शर्मा ने कहा कि कॉलेज की जिस जगह पर गाय को रखा गया है. इस जगह पर लड़कियों के लिए हॉस्टल नहीं बनना था. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इस जगह पर कोविड-19 टेस्ट सेंटर बनाया गया था. इसी जगह को स्वामी दयानंद सरस्वती गौ संवर्द्धन एवं अनुसंधान केंद्र बनाया गया है. जिसमें फिलहाल केवल एक गाय रखी गई है. गाय को रखने का मकसद रिसर्च का उद्देश्य है और इसे गौशाला कहना उचित नहीं है.

गौशाला बनने पर शुरू हुआ विवाद
गौशाला बनने पर शुरू हुआ विवाद

ये भी पढ़ें- elections 2022 : कांग्रेस नेता ने की चुनाव टालने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका



कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि यह कॉलेज डीएवी ट्रस्ट आर्य समाज द्वारा संचालित है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में हर माह हवन होता है कॉलेज में एक यज्ञशाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को गाय के बारे में पता चलेगा कि गाय का दूध कितना शुद्ध और गुणकारी होता है. आने वाले समय में गोबर गैस प्लांट भी लगाया जा सकता है. बता दें कि हंसराज कॉलेज डीएवी ट्रस्ट आर्य समाज चलाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.