ETV Bharat / city

राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेसियों ने किये फल और मास्क वितरित

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:29 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष जय किशन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के देशहित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया.

rajiv gandhi birth anniversary
rajiv gandhi birth anniversary

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फल और मास्क वितरित किए. इस मौके पर कांग्रेस नेता जय किशन के नेतृत्व में दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में मरीजों और उनके तीमारदारों को फल और फेस मास्क बांटे गए. इस दौरान जयकिशन ने दिल्ली और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. आगामी निगम चुनाव पर कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस 20 अगस्त को देशभर में मनाया गया. जिसमे राजधानी दिल्ली स्थित सुलतानपुरी से पूर्व विधायक और मौजूदा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जय किशन से सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं समेत कई दलित संगठनों के लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय किशन के नेतृत्व में दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में मरीजों और उनके तीमारदारों को फल और फेस मास्क वितरित किए गए. इसके अलावा क्लस्टर एरिया और झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों को खेल सामग्री भी वितरित की गई. फल वितरण के दौरान अस्पताल परिसर में राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के समर्थन में नारे भी गूंजते नजर आए.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने मरीजों को फल बांटे

ये भी पढ़ें- सद्भावना दिवस : राजीव गांधी की प्रतिमा अनावरण, देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें



कांग्रेस नेता जयकिशन ने कहा कि आज पूरा देश राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को याद कर रहा है. उन्होने देश के विकास के लिए जो किया वो सराहनीय है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबो, दलितों, दबे कुचलों समेत आमजन की आवाज उठाती रही है. आज विपक्ष में होने के बावजूद भी कांग्रेस ने देश की जनता का साथ नही छोड़ा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि आज पूरे हिंदुस्तान की जनता मंहगाई और बेरोजगारी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. दिल्ली के आगामी निगम चुनाव पर उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस के शासन को याद कर रहे हैं, और आगे कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता कांग्रेस को जीताने के लिए पूरे दमखम के साथ तैयार है.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी की जयंती पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने दी उन्हें दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि स्व. राजीव गाँधी ने सबसे कम उम्र में देश के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा था. उन्होंने साफ सुथरी राजनीती की और पक्ष-विपक्ष के साथ लेकर जो कार्य किये हैं उनकी कोई दूसरी मिसाल नहीं है. राजीव गाँधी की बदौलत आज विश्व में भारत देश उन्नत देशो की श्रेणी में है तथा कम्प्यूटर क्रांति की बदौलत आज भारत तकनीकी रूप से आत्म-निर्भर है. देश को 18 वर्ष की उम्र में मताधिकार, पंचायती राज नई-नई टेक्नोलॉजी उन्ही की देन है. और हमारे देश मे कम्प्यूटर की शुरुआत भी स्वर्गीय राजीव गांधी ने की थी. स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपनी शासन काल में आई आपदाओं का बखूबी मुकाबला किया था, आज पूरा देश उन्हें शत शत नमन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.