ETV Bharat / city

महरौली में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, निगम चुनाव से पहले दिखाई एकजुटता

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:03 PM IST

कांग्रेस पार्टी से छतरपुर वार्ड से निगम चुनाव की तैयारी कर रहे राजेंद्र खटाना ने कहा कि आज अग्रवाल धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

Congress workers conference held in Mehrauli delhi
Congress workers conference held in Mehrauli delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अग्रवाल धर्मशाला में आज कांग्रेस पार्टी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा से कांग्रेस की महिला विधायक शैली चौधरी भी पहुंचीं. इसके अलावा पार्टी के महरौली जिलाध्यक्ष राजेश कुमार निगम की तैयारी कर रहे राजेंद्र खटाना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस बैठक का आयोजन किया, जिसमें दूर-दूर से कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी के स्थानीय लोग भी मौजूद थे और उन्होंने नगर निगम चुनाव से पहले अपना दमखम दिखाया और चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई.

बता दें कि दिल्ली में अप्रैल में नगर निगम के चुनाव होने हैं, ऐसे में हर राजनीतिक दल की ओर से लगातार क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, सभी पार्टियां जीतने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी से छतरपुर वार्ड से निगम चुनाव की तैयारी कर रहे राजेंद्र खटाना ने कहा कि आज अग्रवाल धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा की विधायक शैली चौधरी भी शामिल रहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

महरौली में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, निगम चुनाव से पहले दिखाई एकजुटता

उन्होंने कहा कि इस बार के एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से रणनीति बनाई जा रही है कि हमें लोगों के घर-घर पहुंचना है. दिल्ली सरकार और भाजपा दोनों सरकारें दिल्ली को लूटने का काम कर रही हैं और पार्टी का हर कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेगा. कांग्रेस द्वारा अतीत और वर्तमान सरकार में किए गए कार्यों का प्रचार करेंगे, जिस तरह से भाजपा और आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, वे लोगों तक पहुंचने के लिए काम करेंगे.

महरौली जिले से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश ने बताया कि इस बार जनता दिल्ली में बदलाव चाहती है और यहां पर उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही देता है कि एमसीडी चुनाव में इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी एमसीडी चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इस बार हमारी जीत होगी जनता केजरीवाल और केंद्र में मोदी सरकार के वादों से ऊब चुकी है जो कांग्रेस ने दिल्ली में विकास कार्य किए थे. वह अभी तक पूरे नहीं है.

वहीं कांग्रेस की महिला नेता पुष्पा सिंह बताती है कि आज का कार्यक्रम बेहद सफल रहा है कार्यक्रम में काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पहुंचे दिल्ली सरकार ने जहां लोगों को मुफ्त में बिजली पानी का वादा किया था लेकिन पहली बार दिल्ली में ऐसा हो रहा है कि एक के साथ एक शराब की बोतल में दिए जा रही है लोगों को राशन के बदले राशन मुफ्त मिलना चाहिए उसे तो किया नहीं लेकिन बिगाड़ने का काम दिल्लीवासियों के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने जरूर किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.