ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने बदरपुर में किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:47 PM IST

सेना में भर्ती के लिए लाई गई केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के विरोध में विपक्षी पार्टी के नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस योजना को लेकर देश में हिंसा भी देखने को मिली थी.

delhi update news
दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के खिलाफ बदरपुर में कांग्रेसी नेताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एक कांग्रेस नेता ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के खिलाफ है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है. हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में लगातार अंग्रेज कार्यकर्ता देशभर में अग्नीपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमने आज बदरपुर प्रदर्शन किया.

इससे पहले कांग्रेस ने उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी जलेबी चौक पर सोमवार को सत्याग्रह किया. इसमें पूर्व कांग्रेसी विधायक जयकिशन के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया हिस्सा लिया. प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कई जगहों पर दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात किया गया था. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जब तक मोदी सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है, तब तक कांग्रेस का यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : कांग्रेस का सुल्तानपुरी में सत्याग्रह, कहा- अग्निपथ स्कीम वापसी तक चलता रहेगा आंदोलन

दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक नेता जयकिशन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयकिशन ने कहा कि मोदी सरकार ने इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरुआत से ही अग्निपथ योजना के खिलाफ है. अगर मोदी सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है, कांग्रेस का प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेना पड़ा था, उसी तरह केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.