ETV Bharat / city

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का व्यापक प्रदर्शन, बस पर चढ़े कार्यकर्ता, ट्रेंने भी रोकी

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 3:52 PM IST

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी मुख्यालय में पूछताछ की गई. इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन किए गए. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के विरोध जमकर प्रदर्शन किए.

ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी मुख्यालय में पेशी होने को लेकर सुबह से ही कांग्रेस के नेताओं का विरोध शुरू हो गया. एक तरफ अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं के आने का सिलसिला सुबह से जारी हो गया. वहीं जनपथ मेट्रो स्टेशन के पास यूथ कांग्रेस का भी प्रोटेस्ट शुरू हो गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता बस पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. सभी हाथ में बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तीन जोड़ी ट्रेन को रोक दी. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान बीजेपी और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर भी उतर गए. वहां पर प्रदर्शनकारियों ने खूब उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम तड़के से ही अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के पास अलग-अलग रास्तों पर बैरिकेड लगाकर कुछ रास्ते को बंद कर दिया. तो कुछ को लोगों के लिए डाइवर्ट भी किया गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए बताया कि वह कुछ रास्ते से बचें. सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक के लिए उन्होंने यह ट्रैफिक अलर्ट जारी किया. इसमें गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्यू प्वाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मानसिंह रोड जंक्शन पर जाने से लोगों को बचने की सलाह दी.
ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
कांग्रेस के कार्यकर्ता चंदगीराम अखाड़े पर भी पहुंचे. सभी प्रदर्शनकारी दिल्ली के उपराज्यपाल आवास पर जाने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल ने बीच में ही कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोक लिया. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करते रहे और लगातार केंद्र सरकार भाजपा पर निशाना साधते रहे. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बौखला गई है और तानाशाही राजनीति से प्रेरित होकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को आगे कर रही है.
ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः ITO के सेंट्रल रेवेन्यू डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में लगी आग, फर्नीचर-कम्प्यूटर जलकर खाक
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है. जिस कांग्रेस ने 70 सालों तक देश को चलाया है, आज उसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का प्रयोग किया जा रहा है. उसी के चलते आज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तमाम सहित बड़े नेता देश की आवाज है. वह जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और भाजपा ईडी के नाम पर जांच कराकर उन्हें परेशान कर रही है. अनिल चौधरी ने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर ईडी से भाजपा कार्रवाई करा रही है, जबकि यह पहले भी साबित हो चुका है कि इन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं. उसके बाद भी केंद्र सरकार लगातार कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.