ETV Bharat / city

बदरपुर में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक, MCD चुनाव 2022 की तैयारी

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:59 PM IST

Congress party meeting in badarpur delhi
कांग्रेस पार्टी ने आज बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठक की.

दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके तहत कांग्रेस पार्टी ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठक की.

नई दिल्ली : दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठनात्मक बैठक की गई. इसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा पार्टी के संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ता जोड़ने की बात कही गई.

इस संगठनात्मक बैठक में कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यों को गिनाया. नेताओं ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई बढ़ा रही है. किसानों के खिलाफ कानून लेकर आई है.

वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला, उनका कहना था कि वे केवल शिगुफा छोड़ देते हैं. सारे विकास कार्य शीला दीक्षित जी की सरकार में कराए गए हैं. केजरीवाल सरकार ने बीते 7 सालों में कोई कार्य दिल्ली में नहीं किया है. बरसात के मौसम में दिल्ली के विकास की पोल खुल रही है.

कांग्रेस पार्टी ने आज बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठक की.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस आत्मा में बसती है, पर जहां सम्मान नहीं वहां समर्पण कैसे... जानें और क्या बोले ललितेश त्रिपाठी

राजधानी दिल्ली में आगामी नगर निगम के चुनाव 2022 में होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी करती हुई नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की राजनीति में गरमाहट आई है. जिसके अंतर्गत कांग्रेस पार्टी भी अपने पार्टी संगठन को मजबूत करती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.