ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार और निगम की नूरा कुश्ती में पिस रही है दिल्ली की जनता: मुकेश गोयल

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:54 PM IST

दिल्ली में कांग्रेस नेता ने आप और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने दिल्ली में नालों की सफाई न होने के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने की दिल्ली सरकार और निगम को ठहराया है.

Congress leader Mukesh Goyal serious allegations against AAP and BJP in Delhi
उत्तरी दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने मानसून में पैदा हुई जलभराव की समस्या के ऊपर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सीधे तौर पर निगम और दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि राजधानी में निगम और दिल्ली सरकार के तमाम विभागों ने अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से नहीं निभाई और ना ही नालों की सफाई की, जिसकी वजह से आज राजधानी में जलभराव की भयावह स्थिति पैदा हो गई.

मुकेश गोयल

फंड को लेकर राजनीति कर रही सरकार

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने आगे बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि दिल्ली सरकार लगातार फंड को लेकर राजनीति कर रही है. जिसके चलते दिल्ली सरकार निगम को उसके हिस्से का फंड जारी नहीं कर रही है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तमाम वरिष्ठ नेता लगातार निगम के साथ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में भागीदार बने हुए हैं. जबकि उन्हें वर्तमान समय में निगम के साथ मिलकर दिल्ली के हालात सुधारने को लेकर काम करना चाहिए.


जलभराव की समस्या जूझ रही दिल्ली

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने राजधानी में जलभराव की समस्या और निगम की आर्थिक बदहाली के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बातचीत के दौरान मुकेश गोयल ने आगे कहा कि चाहे दिल्ली सरकार हो या निगम दोनों में से किसी ने नालों की सफाई नहीं कराई. जिसकी वजह से दिल्ली की जनता को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.