ETV Bharat / city

CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, 'निगम का फंड जारी करें केजरीवाल'

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:53 PM IST

condemnation motion passed against CM Arvind Kejriwal
CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सदन में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. निंदा प्रस्ताव पेश करने वाले कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी का आज महत्वपूर्ण सदन था. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक दत्त ने निंदा प्रस्ताव को पेश किया. जो सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार ने 19 अप्रैल 2020 को कहा था कि कोरोना से मृत्यु होने वाले सभी कर्मचारियों को वह एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे. पुलिसकर्मियों और दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों को तो राशि दी जा रही है लेकिन निगम के सफाई कर्मचारी जो असल में कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं.उन्हें अभी तक 1 करोड़ रुपये की सम्मान की राशि नहीं दी गई है.

CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

'30 से ज्यादा निगम कर्मचारियों की कोरोना से मौत'

अभिषेक दत्त ने कहा कि 30 से ज्यादा निगम कर्मचारियों की कोरोना होने की वजह से मृत्यु हो गई है.और केजरीवाल ने उनके परिवार वालों को अपने वादे के मुताबिक अभी तक सम्मान के रूप में 1 करोड़ की राशि नहीं दी है. कांग्रेस पार्टी लगातार यह मांग करती रही है कि दिल्ली सरकार कोरोना से मृत्यु होने वाले सफाई कर्मचारियों के परिवार वालों को तुरंत प्रभाव से एक करोड़ रुपये की राशि जारी करे.

'दिल्ली सरकार ने जबरन रोका फंड'

आज के सदन में एक और महत्वपूर्ण चर्चा का मुद्दा रूफ टॉप रेस्टोरेंट का था. जिसके ऊपर अभिषेक दत्त ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार को जो काम करना चाहिए वह तो करते नहीं है. जबकि दूसरे मामलों को भटकाने का और प्रयास करती है. दिल्ली सरकार जबरन निगम के हिस्से का फंड रोक कर बैठी है. जिसकी वजह से निगम कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है.


रुफटॉप रेस्टोरेंट मामले पर हुई चर्चा

कुल मिलाकर देखा जाए तो आज साउथ एमसीडी के सदन में कांग्रेस ने जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया और उसके बाद उसे सदन में पास भी किया गया. साथ ही रूफटॉप रेस्टोरेंट को लेकर भी चर्चा देखने को मिली.अभिषेक दत्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जो काम जनता के लिए करने चाहिए वह तो करते नहीं है. जबकि रूफ टॉप रेस्टोरेंट के मामले को भटकाने का काम और कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.