ETV Bharat / city

नए पुलिस कर्मियों को कमिश्नर का संदेश, कहा- अपराधियों में हो आपकी दहशत

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:59 PM IST

गुरुवार को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए 381 नए सब इंस्पेक्टरों को कमिश्नर राकेश अस्थाना ने संबोधित किया. उन्होंने नए पुलिस कर्मियों से कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए. इसका यह मतलब नहीं कि आपके खौफ से जनता भी डरे.

commissioner rakesh asthana
कमिश्नर राकेश अस्थाना

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कमिश्नर राकेश अस्थाना (Commissioner Rakesh Asthana) ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए 381 नए सब इंस्पेक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग देश की सबसे स्मार्ट पुलिस के साथ जॉइन कर रहे हैं. यह आपके लिए भी गौरव की बात है.

कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि आपके सामने आधुनिक चुनौतियां हैं. साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन चिटिंग खूब हो रही है. आरोपी लगातार अपने मोडस ऑपरेंडी बदलते रहते हैं. वह पुलिस से एक कदम आगे चलने का प्रयास करते रहते हैं. इसलिए आपको भी बेसिक ट्रेनिंग के बाद कई और कोर्स करना पड़ेगा, जिससे आप ऐसे फ्रॉड को अंजाम देने वाले को पकड़ सकें. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकें.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का संबोधन
कमिश्नर ने कहा कि जनता के साथ आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए. यह आज की तारीख में बहुत जरूरी है. आपके पास कई तरह के पावर हैं, लेकिन उस पावर का दुरुपयोग नहीं करें. खासकर महिला, बच्चों और बुजुर्गों के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार होना चाहिए. प्रोफेशन व्यवहार जनता से अच्छा हो, उनका आदर करें. लेकिन क्रिमिनल पर पुलिस का खौफ होना चाहिए. इसका यह मतलब नहीं कि आपके खौफ से जनता भी डरे.

ये भी पढ़ें : युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने का गुर सिखा रही है दिल्ली पुलिस

कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों से कहा कि आप अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, क्योंकि दिल्ली पुलिस देश की सबसे अच्छी पुलिस मानी जाती है. हम मिनी भारत के रूप में दिल्ली पुलिस को रिप्रेजेंट करते हैं.

ये भी पढ़ें : बदमाशों पर नकेल कसने के लिए मकोका का इस्तेमाल, पुलिस कमिश्नर ने बनाया खास प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.