ETV Bharat / city

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि शराब घोटाला है क्या

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy of Delhi Government) को लेकर चल रही जांच के बीच प्रदेश के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि उन्हें आज तक यह समझ नहीं आया कि शराब घोटाला है क्या ( what is liquor scam).

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर चल रही अलग-अलग एजेंसियों की जांच पर सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को 24 घंटे सीबीआई-ईडी करने के बजाय देश के लिए कुछ पॉजिटिव काम भी करने चाहिए, तभी देश आगे बढ़ेगा. मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है? सीबीआई को मनीष सिसोदिया के यहां रेड में भी कुछ नहीं मिला. मनीष सिसोदिया ने यह कहा भी है कि सीबीआई सारे स्टिंग ऑपरेशन की सोमवार तक जांच कर ले. अगर कुछ गड़बड़ है, तो गिरफ्तार कर ले और नहीं है, तो माफी मांग ले.

ये भी पढ़ें :-सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, देश में सिर्फ दो ही पार्टियां कट्टर ईमानदार और बेईमान

केन्द्र ने सीबीआई-ईडी करके डरा रखा है पूरे देश को : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 24 घंटे सीबीआई-ईडी करके पूरे देश को डरा रखा है. ऐसे देश कैसे आगे बढ़ेगा? अगर कोई गलत काम करे, तो उसको पकड़ो, लेकिन जबरदस्ती सबके उपर सीबीआई-ईड करने से देश तो आगे नहीं बढ़ेगा.

बजट 70 हजार करोड़ का तो 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला कैसे : भाजपा के स्टिंग ऑपरेशन पर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने तो कह दिया है कि सीबीआई की जांच चल रही है. सारे स्टिंग ऑपरेशन सीबीआई को सौंप दो.

सीबीआई सोमवार तक जांच कर ले. चार दिन तो बहुत होते हैं. अगर कुछ गड़बड़ है, तो गिरफ्तार कर ले और गड़बड़ नहीं है, तो सोमवार को माफी मांग लें. उन्होंने कहा कि मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है? पहले ये लोग बोले कि 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला है.

दिल्ली का बजट ही 70 हजार करोड़ रुपये का है, 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला कैसे हो गया? इनका एक और नेता बोला कि 8 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है. इनका तीसरा नेता बोला कि 1100 करोड़ रुपये का घोटाला है.

वहीं, एलजी साहब बोले कि 144 करोड़ रुपये का घोटाला है और सीबीआई ने अपनी एफआईआर में लिखा है कि एक करोड़ रुपये का घोटाला है. सीबीआई ने जब मनीष सिसोदिया के यहां रेड मारी, तो एक पैसा भी नहीं मिला. उनके लॉकर में भी कुछ नहीं मिला. सीबीआई वाले उनके गांव भी होकर आ गए. उनके गांव वालों से सीबीआई ने पूछा कि मनीष ने कोई जमीन आदि तो नहीं खरीदी है. कुछ नहीं मिला.

केंद्र सरकार को करने चाहिए कुछ पॉजिटिव काम :अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं समझता हूं कि केंद्र सरकार को सुबह से शाम तक सीबीआई-ईडी करने के बजाय देश के लिए कुछ पॉजिटिव काम भी करने चाहिए. हमारी 95 फीसद प्रेस कांफ्रेंस पॉजिटिव चीजों पर होती हैं.

हमारे सरकारी स्कूलों के करीब 1100 बच्चे नीट और जेईई के पेपर क्लीयर किए हैं. यह बहुत बड़ी बात है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल के पेपर पास कर रहे हैं. ऐसे ही उनको भी अच्छे और पॉजिटिव काम करने चाहिए.

ये भी पढ़ें :-सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बनाना चाहती है बीजेपी

Last Updated :Sep 16, 2022, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.