ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों का क्लबों पर असर, संचालक परेशान

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:02 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब क्लबों पर भी पड़ने लगा है, जो क्लब हमेशा लोगों से भरे रहते थे वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है.

Clubs affected due to rising cases of Corona in Delhi
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों से जोड़ा क्लबों पर असर, मालिक परेशान

नई दिल्ली : कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले गुरुवार को इस संबंध में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई निर्णय लिए गए, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू भी शामिल रहा.

दिल्ली में क्लबों के मालिक परेशान

ऐसे में अब बढ़ते संक्रमण का असर अब क्लबों पर भी पड़ने लगा है, क्लब जो हमेशा लोगों की भीड़ से भरे रहते थे वहां आज सन्नाटा पसरा पड़ा है. इस मामले पर क्लब संचालक का कहना है कि लोगों के ना आने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्लब के मेंटेनेंस का खर्चा भी मुश्किल से निकल रहा है.



ये भी पढ़ें : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मॉल, जिम, थियेटर, स्पा अगले आदेश तक बंद


क्लब के जेनेरल सेक्रेटरी ने बताया कि पिछले साल भी लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान हुआ था और इस साल फिर कोरोना की वजह से नुकसान की मार झेलने को मजबूर हैं. लोगों के ना आने से गेस्ट रूम, रेस्टॉरेंट सभी खाली पड़े हैं. अभी के समय में क्लब के मेंटेनेंस का खर्च भी नहीं निकल रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.