ETV Bharat / city

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में पुलिस और पशु हत्या आरोपियों के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 5:02 PM IST

प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पशु हत्या में लिप्त 3 आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की ओर से फायरिंग में आरोपी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

clash between police and accused rohini
पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़

नई दिल्ली: रोहिणी इलाके के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पशु हत्या में लिप्त 3 आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (clash between police and accused rohini) हो गई. आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें आरोपी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली की कुछ लोग प्रेम नगर थाना इलाके के भाग्य विहार में पशु हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

सूचना आधार पर नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात एसआई नवीन, हेड कांस्टेबल संदीप, प्रवीण, अरुण, रवि दत्त, अनिल दहिया, ओमप्रकाश और कांस्टेबल देवी की एक स्पेशल टीम शनिवार को भाग्य विहार के छठ घाट पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां पर तीन लोग एक सांड की हत्या करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों द्वारा गोलीबारी को देखकर पुलिस टीम ने भी आरोपियों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए, और एक शख्स मौके पर ही दबोचा गया.

पुलिस और पशु हत्या आरोपियों के बीच मुठभेड़

जिले के डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की तरफ से दो और पुलिस तरफ से 5 राउंड फायरिंग की गई. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, एक स्विफ्ट कार, एक स्कूटी और चाकू भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने घायलों को नजदीक के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं घटनास्थल पर शांति का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-दोपहर में की छिनैती और रात में नोएडा पुलिस से मुठभेड़, जानिए दबोचे गए अपराधी का कारनामा

Last Updated :Aug 27, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.