ETV Bharat / city

CISF को मिली गणतंत्र दिवस परेड-2022 की सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टीम की ट्रॉफी

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 5:35 PM IST

CISF को ट्रॉफी
CISF को ट्रॉफी

गणतंत्र दिवस परेड में सीआईएसएफ को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टीम की ट्रॉफी मिली है. इस परेड में अर्ध-सैन्य बलों और अन्य सहायक मार्चिंग टुकड़ियों ने भाग लिया था.

नई दिल्ली: राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस-2022 की परेड में सीआईएसएफ सहित अर्ध-सैन्य बलों और अन्य सहायक मार्चिंग टुकड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें मोहनीश बागरी, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व वाली सीआईएसएफ के 99 अधिकारियों और पुरुषों (सहायक कमांडेंट-01, महिला उप-अधिकारियों-02, अन्य रैंक-96: कुल 99) की टीम को चार फरवरी सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टीम घोषित किया गया.

सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्रालय के निदेशक एमपी गुप्ता ने शील वर्धन सिंह, सीआईएसएफ, कॉन्टिनजेन्ट कमांडर मोहनीश बागरी, असिस्टेंट कमांडेंट और बैंड मार्स्टर कर्ण सिंह, सब-इंस्पेक्टर/एक्जिक्यू सीआईएसएफ और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ कार्यालयों की उपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कॉन्टिनजेन्ट ट्रॉफी' प्रदान की गई.

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में CISF कन्टिजेंट को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कन्टिजेंट घोषित किया गया


यह सातवीं बार है जब सीआईएसएफ दल ने सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार जीता है. इससे पहले CISF की टुकड़ी को वर्ष 2007, 2008, 2013, 2015, 2017 और 2020 में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल चुना गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.