ETV Bharat / city

बुराड़ी में नगर निगम पर पैसा लेकर कूड़ा डलवाने का आरोप

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 1:50 PM IST

निजी सफाईकर्मियों ने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों पर पैसा लेकर सड़क पर कूड़ा डलवाने के आरोप लगाए हैं. लेकिन इस बात पर नगर निगम कर्मचारी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है.
PWD's road in Burari by money
पैसा लेकर कूड़ा डलवाने का आरोप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़कों पर फैला कूड़ा एक बड़ी समस्या बना हुआ है. दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों पर कूड़ा उठाने वाले सफाईकर्मियों ने पैसा लेकर निजी सड़क पर कूड़ा डलवाने के आरोप लगाए हैं. सफाईकर्मियों ने कैमरे के सामने कर्मचारियों का नाम लेकर आरोप लगाए हैं. इस बात पर नगर निगम कर्मचारी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है.

पैसा लेकर कूड़ा डलवाने का आरोप

बुराड़ी विधानसभा की मुख्य सड़क पर पिछले कई सालों से लगातार नगर निगम कूड़ा डाल रहा है, जिसकी वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार तो सड़क पर कूड़े के बड़े बड़े ढेर लग जाते हैं जिसकी वजह से सड़क पर जाम भी लगता है.

500 रुपये महीना वसूली

कॉलोनियों के घरों से निजी सफाईकर्मी साठ रुपये महीना के हिसाब से कूड़ा उठाकर लाते है जिसे बुराड़ी की मुख्य सड़क पर डाला जाता है. इन निजी सफाईकर्मियों का आरोप है कि दिल्ली नगर निगम के सरकारी कर्मचारी सड़क पर कूड़ा डलवाने के पैसे लेते है. महीने के हिसाब से हर व्यक्ति से करीब 500 रुपये तक वसूले जाते हैं.

कैमरे पर निगम कर्मचारी का नाम भी बताया

घरों से कूड़ा उठाने वाले निजी सफाई कर्मियों ने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी का नाम तक बताते हुए कहा कि ऋषि नाम का व्यक्ति उनसे पैसे लेकर कूड़ा डलवाता है. यह आरोप निजी खाली पड़े प्लाट के चौकीदार ने भी निगम कर्मचारी पर लगाये हैं.

नाम का खौफ

मीडिया को सामने देखकर पहले तो कर्मचारी छिप गया लेकिन बाद में जब सामने आया उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया और आरोप लगाने वाले भी उसके सामने कुछ भी नही बोल पा रहे थे, उनका कहना था कि यदि खुलकर नाम लेंगे तो बाद में यहां पर कूड़ा डालने नही दिया जाएगा.

इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए निगम पार्षद और अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की गई, लेकिन किसी से भी फोन पर बात नही हो सकी. इतना तो साफ है कि नाम सामने आने के बाद निगम कर्मचारियों में हड़कंप जरूर मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.