ETV Bharat / city

दिल्ली के दुग्गल कॉलोनी में सामाजिक दूरी का पालन कर मनायी लोहड़ी

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 7:36 PM IST

लोहड़ी
लोहड़ी

पंजाब व हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई बड़े क्षेत्रों में लोहड़ी का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ (Lohri festival in North India) मनाया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए सुरक्षित त्योहार मनाना सभी की जिम्मेदारी है.

नई दिल्लीः लोहड़ी का त्याेहार पंजाबियों के लिए एक बड़ा त्योहार (Lohri festival in North India) है. सिख समुदाय इस त्याेहार को बड़ी ही धूमधाम से (Sikh community celebrates Lohri with pomp) मनाते हैं. राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इस त्याेहार को मनाया गया. इस दाैरान सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया. जहां लोग इकट्ठा होकर इस त्योहार को मनाते थे लेकिन गलियों में सिर्फ अपने अपने घर के बाहर ही लोग इस त्योहार को मनाते हुए नजर (Social distancing in Delhi)आए.

राजधानी दिल्ली के अंबेडकर विधानसभा क्षेत्र के दुग्गल कॉलोनी में काफी संख्या में पंजाबी लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि यह हमारा सबसे बड़ा त्याेहार है. इस त्याेहार को हम बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम लोग एक जगह इकट्ठा ना होकर सिर्फ एक दो परिवार के लोग ही अपने अपने घर में मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना ने फीका किया त्योहार, कहीं भी ढंग से नहीं जली लोहड़ी

इस त्योहार को मनाने के लिए खुली जगह पर आग लगाई जाती है और नृत्य करते हुए गीत गाए जाते हैं और फिर पवित्र अग्नि में मूंगफली, गजक, तिल आदि डालकर परिक्रमा की जाती है. दुग्गल कॉलोनी आरडब्लूए के पूर्व महासचिव सतीश शर्मा ने बताया कि लोहड़ी का पर्व पारंपरिक तौर पर फसल की कटाई और नई फसल के बुआई से जुड़ा हुआ है. लोहड़ी की अग्नि में रबी की फसल के तौर पर तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ आदि चीजें अर्पित की जाती हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना का असर : लोहड़ी पर बाजार खाली, दुकानदार परेशान

मान्यताओं के अनुसार, इस तरह सूर्य देव व अग्नि देव के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है कि उनकी कृपा से फसल अच्छी होती है और आनी वाली फसल में कोई समस्या न हो. यह त्योहार परिवार में आने वाले नए मेहमान जैसे नई बहू, बच्चा या फिर हर साल होने वाली फसल के स्वागत के लिए मनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.