ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ CBIC का जागरूकता कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:40 PM IST

CBIC ने नशे के खिलाफ स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बताया गया कि ड्रग्स की वजह से लोग अपराध की तरफ अग्रसर होते हैं. घरेलू हिंसा, यौन शोषण जैसी घटनाएं होती हैं.

सीबीआईसी का नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम
सीबीआईसी का नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत होने वाले समारोह के हिस्से के रूप में सीबीआईसी ने ड्रग्स के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इसमें स्कूली बच्चों के लिए सेमिनार, मॉक पार्लियामेंट जैसे प्रोग्राम को आयोजन किया गया.

इस मौके पर बच्चों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बता कर उन्हें जागरूक बनाने की कोशिश की गई. इस दौरान बच्चों को बताया गया कि ड्रग्स कि वजह से लोग अपराध की तरफ अग्रसर होते हैं. घरेलू हिंसा, यौन शोषण आदि घटनाएं होती हैं. समाज मे होने वाले इन घटनाओं और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समाज को नशा मुक्त (anti-drug awareness program) होना जरूरी है.

anti-drug-awareness-program

इसे पढ़ें: सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू उत्पादों को बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान

बच्चे देश का भविष्य होते हैं और आगे चल कर ये ही देश को नई दिशा देंगें. इसलिए भविष्य और आज को बेहतर बनाने के लिए सीबीआईसी के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच मादक पदार्थों को लेकर जागरूकता पहल की गई. इससे बच्चे उसके दुष्प्रभावों को समझे और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.