ETV Bharat / city

नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI ने तेजस्वी के निजी सचिव को पूछताछ के लिए बुलाया

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:36 PM IST

तेजस्वी यादव के निजी सचिव से रेलवे में कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाला के संबंध में फिर से पूछताछ की जाएगी. यह कथित घोटाला तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद के मंत्री रहने के दौरान का है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

delhi news hindi
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) के सिलसिले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के निजी सचिव को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह कथित घोटाला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान हुआ था.

सीबीआई ने संजय यादव को किया तलब : अधिकारियों ने बताया कि तेजस्वी के निजी सचिव संजय यादव से शनिवार को पूछताछ की गई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें (संजय को) फिर से पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए अब बुधवार को अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है.

संजय नें CBI की नोटिस को दिल्ली HC में दी थी चुनौती : संजय ने 2015 में भी तेजस्वी के उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके निजी सचिव के तौर पर सेवा दी थी. अधिकारियों ने बताया कि संजय को पूर्व में भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने सीबीआई की नोटिस को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.

ये भी पढ़ें : सरकारी अस्पतालों को नोटिस, ट्रांसजेंडरों के लिए मुफ्त सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी का हो प्रावधान

CBI ने चार्जशीट दाखिल किया है : सीबीआई ने हाल में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, मध्य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक एस. राघवन, मध्य रेलवे के पूर्व मुख्य कार्मिक अधिकारी (सीपीओ) कमल दीप मैनराई और अन्य के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.