ETV Bharat / city

बैग के अंदर छुपाकर ले जा रहा था 12 लाख की विदेशी करेंसी, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली से विदेश जा रहा एक आदमी बैग के अंदर 12 लाख की विदेशी करेंसी (foreign currency of) छुपाए हुए था. आईजीआई एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उसे पकड़कर कस्टम के हवाले कर दिया. एक अन्य मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में हेरोइन के खेप की तस्करी को नाकाम करते हुए 3 किलो 290 ग्राम मादक पदार्थ बरामद (narcotics seized) किया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने एक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 12 लाख रुपए की विदेशी करेंसी बरामद की गई है. जिसे आरोपी यात्री तस्करी कर विदेश ले जाने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें :-88 लाख का यूएस डॉलर और दिरहम बरामद, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ा

टर्मिनल 3 पर सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा : सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बिहेवियर डिटेक्शन के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने टर्मिनल 3 के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया. एक्स रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग में छुपा कर रखे गए करेंसी नोट की संदिग्ध इमेज नजर आई. इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने चेक इन प्रोसेस के लिए जाने दिया, और उस पर नजरें बनाए रखी. इसकी जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

यात्री के चेकइन और इम्मीग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पूछताछ और लगेज की जांच के लिए इंटरनेशनल प्री-सिक्योरिटी होल्ड एरिया में रोका गया और उसे डिपार्चर कस्टम ऑफिस में लाया गया. जहां उसके बैग की तलाशी में 12 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद की गई. उसने बैग में बने फॉल्स बॉटम के अंदर बड़ी ही चतुराई से छुपा कर रखा था. पूछताछ में वो इस करेंसी को ले जाने की कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दिखा पाया. जिस पर सीआईएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए बरामद विदेशी मुद्रा को आरोपी हवाई यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

बीएसएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी को किया विफल : बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में हेरोइन जैसे मादक पदार्थ की तस्करी को नाकाम करते हुए 3 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसे तस्करों द्वारा ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार भेजा गया था.

दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार 25 सितंबर की देर रात बीएसएफ के जवानों को उड़ने वाली किसी चीज की बजिंग साउंड सुनाई पड़ी. इसके बाद बीएसएफ ने सभी एजेंसीयों को सूचित करते हुए उस ऑब्जेक्ट पर फायरिंग की गई. उस ऑब्जेक्ट के गिरने की आवाज पर इलाके की घेराबंदी की गई, जहां सुबह तलाशी लेने पर मादक पदार्थों के 4 पैकेट बरामद किए गए. इन पैकेट्स में कुल 3 किलो 290 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसे जब्त कर बीएसएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोर्ट से भगोड़ा घोषित दो ने दबोचे गए : द्वारका जिला के जेल-बेल-सेल की पुलिस टीम ने कोर्ट से भगोड़ा घोषित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सुभाष गौतम और दीपक कुमार के रूप में हुई है. यह दोनों वाणी विहार, उत्तम नगर और राजापुरी के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप, एएसआई देवेंद्र, सतेंदर और अन्य की टीम ने इन दोनों भगोड़ों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी ने बताया कि दोनों को द्वारका कोर्ट ने इसी साल जुलाई में भगोड़ा घोषित किया था. इन्हें छापेमारी कर उत्तम नगर स्थित उनके स्थायी पते वाणी विहार से सुभाष गौतम और राजापुरी से दीपक को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बिंदापुर थाने में 2019 में दर्ज गैम्बलिंग एक्ट का आरोपी होने की बात स्वीकारी.

उन्होंने बताया कि वो पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना पता बदल कर रह रहे थे. इस मामले में पुलिस दोनो भगोंड़ों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- मूंगफली और मांस के टुकड़ों में छिपाई थी 45 लाख की मुद्दा, पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.