ETV Bharat / city

नंगली नेशनल हाईवे पर खड़ी बस से टकरायी कार, तीन की मौत, दाे घायल

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 2:05 PM IST

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नंगली में नेशनल हाईवे पर बस से कार की टक्कर हाे गयी. हादसे में तीन लोगों की मौत हाे गयी. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. घायलाें का फाेर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार हिमाचल से आ रही थी.

नंगली नेशनल हाईवे पर खड़ी बस से टकरायी कार
नंगली नेशनल हाईवे पर खड़ी बस से टकरायी कार

नई दिल्ली: बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नंगली में नेशनल हाईवे पर एक कार बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ी डीटीसी बस से टकरा गयी. हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लाेगाें की माैत हाे गयी, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का फाेर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कार में सवार लाेग हिमाचल से दिल्ली आ रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि कार चालक काे झपकी आने के कारण हादसा हुआ है.

मरने वालाें में 50 साल की जमुना, 26 साल की ज्योति और 28 साल की निशा है. अनु नामक व्यक्ति और अथर्व जिसकी उम्र दो साल है की हालत गंभीर है. इनको बाबू जगजीवन राम अस्पताल से फोर्टिस हॉस्पिटल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. परिजन के मुताबिक जमुना और ज्योति को तीन अगस्त को हांगकांग जाना था. हांगकांग में इनका होटल का काराेबार है. दोनों परिवार से मिलने के लिए भारत आए थे. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नंगली नेशनल हाईवे पर खड़ी बस से टकरायी कार

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुई. सुबह के वक्त डीटीसी की क्लस्टर बस खड़ी थी तभी हिमाचल की तरफ से आ रही i20 कार पीछे से बस में जा टकराई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. इनमें एक छोटा बच्चा भी था. सभी को नजदीक के बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लाेगाें को मृत घोषित कर दिया. हादसा इतना भयानक था कि कार का आधा हिस्सा बस के अंदर चला गया, जिससे कार के आगे के हिस्से के परखचे उड़ गए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Jul 25, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.