ETV Bharat / state

नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, कई लोगों को लगाया लाखों का चूना - CYBER THUGS IN NOIDA

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 8:21 PM IST

Cyber cheating in Noida : नोएडा में साइबर अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है. नोएडा के थाना सेक्टर 20, सेक्टर 11 और सेक्टर 134 में साइबर ठगी के मामले दर्ज कराए गए हैं. जिसमें ठगों ने लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनके अकाउंट से बड़ी राशि उड़ा लिए.

नोएडा में कई लोगों से साइबर ठगी
नोएडा में कई लोगों से साइबर ठगी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा : साइबर अपराधियों ने सेक्टर 20 में रहने वाले एक व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर उनके साथ एक लाख 40 हजार 507 रुपये की ठगी कर ली है. इसको लेकर पीड़ित ने थाना सेक्टर 20 में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में नीरज जैन ने बताया कि उनके पास नौ मई को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. आरोपी ने उनको कई लुभावने ऑफर देकर उनके फोन में एक ऐप का डाउनलोड करा दिया. इसके बाद आरोपी ने उनके फोन को हैक करके कई बार में उनके खाते से यूपीआई के जरिए कुल एक लाख 40 हजार 507 रुपये निकाल लिए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से दस हजार ठगे
साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर सेक्टर 134 में रहने वाली एक महिला श्वेता के साथ दस हजार रुपये की ठगी कर ली है. इसको लेकर पीड़िता ने एक्सप्रेस वे थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

गिफ्ट देने का झांसा देकर 39 हजार की ठगी
साइबर अपराधियों ने सेक्टर 11 में रहने वाली एक पूनम गुप्ता को ऑनलाइन क्विज का सही उत्तर देने पर गिफ्ट में फोन देने का झांसा देकर उनके साथ 39100 रुपये की ठगी कर ली. इसको लेकर पीड़िता ने सेक्टर 24 थाने में रविवार को शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

नोएडा के सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करने वाली दिल्ली की छात्रा ने दो युवकों पर छेड़खानी और अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-126 में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने 22 मई को कॉल करके आरोपी पर हत्या की धमकी का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि धमकी की रिकार्डिंग भी उसके पास है. पुलिस ने दोनों युवकों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि नामजद युवकों की तलाश में पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दावा पुलिस की ओर से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में कर्मचारियों ने कंपनी के साथ की 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.