ETV Bharat / city

कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने युवाओं को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:18 PM IST

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेप इवेंट संस्था की ओर से बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया. इसमें कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किए.

आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव

नई दिल्ली: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेप इवेंट संस्था की ओर से बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किए. अवार्ड समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना है. यह महोत्सव देश को आजाद होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ आजादी की ऊर्जा का अमृत है. यानी स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत. आजादी का अमृत महोत्सव मतलब नए विचारों का अमृत. नए संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के रुप में शुरु किया, जिसमें स्पष्ट किया कि ये सरकार की गरीबी के खिलाफ एक जंग है और भारत का प्रत्येक गरीब और वंचित युवा इस जंग का सिपाही है.

कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल

मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल हेप इवेंट संस्था की निदेशक पूजा गुप्ता को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. कहा कि आपकी संस्था द्वारा खेल, शिक्षा, व्यापार, मनोरंजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है. इसमें युवा, दिव्यांग और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल हैं. कहा कि अचीवर्स अवॉर्ड सम्मान से ऐसे लोगों को ओर भी भविष्य में जज्बे के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है. खासकर युवा देश का भविष्य तय करते हैं. कहा कि देश में उद्योगों ने अधिकांश युवाओं को रोजगार दिया है. इस तरह के अवॉर्ड युवाओं के भीतर व्यवस्थित दृष्टिकोण का निर्माण करते हैं. उन्होंने युवाओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि असफल होने पर निराश न हो, बल्कि उसे सफलता की पहली सीढ़ी मानें. असफलता ही सफलता की पहली नींव होती है इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने 20 यंग और दिव्यांगों और 40 उद्यमियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.