ETV Bharat / city

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट जोन में चला बुलडोजर

author img

By

Published : May 3, 2022, 10:51 PM IST

दिल्ली में फिर चला बुलडोजर
दिल्ली में फिर चला बुलडोजर

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट जोन में एमसीडी का बुलडोजर चला. यह बुलडोजर जनकपुरी छोटी सब्जी मंडी इलाके में चला यहां कई दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाया गया.

नई दिल्ली: राजधानी में बुलडोजर अपना लगातार काम कर रहा है. जनकपुरी छोटी सब्जी मंडी इलाके से अतिक्रमण हटाया गया. MCD की इस अचानक कार्रवाई से दुकानदार सकते में थे. हालांकि, अतिक्रमण के कुछ हिस्से को जहां बुलडोजर ने हटाया वहीं अपनी दुकानों के आगे से खुद दुकानदारों ने भी अतिक्रमण हटाया. साथ ही अपने सामानों को खाली किया. इस दौरान MCD के दस्ते के साथ-साथ लोकल पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मी भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.

कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई पर एतराज जताया और वह पुलिसकर्मियों से नोकझोक करते भी नजर आए. हालांकि पुलिस वालों ने उन्हें जबरन वहां से हटा दिया. अतिक्रमण की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलने दिया गया. दुकानदार ने इस बात पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि पहले यही MCD अतिक्रमण करने पर मजबूर करती है और फिर दबाव में आकर इस तरह की कार्रवाई करती है जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है क्योंकि पहले से उन्हें अतिक्रमण किए जाने की कोई जानकारी नहीं थी. इस वजह से उन्हें सामान हटाने का भी मौका नहीं मिला. साथ ही सामानों का भी नुकसान हुआ. अगर पहले से इस बात की जानकारी होती तो वह अपने सामान को खुद ही हटा लेते.

वेस्ट जोन में चला बुलडोजर
कुछ महीने पहले भी SDM राजौरी गार्डन ने दौरा किया था औरत तब उन्होंने यहां अतिक्रमण का मसला उठाया था. साथ ही उस दौरान सड़क किनारे की कुछ दुकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी हुई थी लेकिन इस बार बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई. जिन दुकानदारों ने दुकान के आगे शेड बना ली थी उसे पूरी तरह से हटा दिया गया.

इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने किया विरोध

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.