ETV Bharat / city

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में कोरोना नियमों का उल्लंघन

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 4:53 PM IST

breaking new corona rules in Lajpat Nagar Central Market of delhi
breaking new corona rules in Lajpat Nagar Central Market of delhi

ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नई गाइडलाइंस (New guidelines) जारी की है. इसके बारे में ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस (Omicron) के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. क्रिसमस और नये साल पर किसी भी प्रकार के जश्न की अनुमति नहीं दी गई है. बाजारों में सतर्कता बरतने और दिशा-निर्देशों (corona guidelines) को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट की रिपोर्ट पेश की.


लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट (Lajpat Nagar Central Market) में क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है, जहां लोग कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते और मास्क लगाकर घूमते नजर आए. ऐसे भी कुछ लोग दिखे, जो बिना मास्क के बाजार में घूम रहे थे. हालांकि, बाजार में अनाउंसमेंट के जरिए लगातार लोगों को कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा था. इस बीच पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान की भी कार्रवाई की जा रही है.

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में कोरोना नियमों का उल्लंघन

पढ़ें- CM केजरीवाल का हमला, बोले- पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं कुछ लोग

लोगों का कहना है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. लोगों को दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और बाजार आने से बचना चाहिए. बेवजह बाजार आने की जरूरत नहीं है. मास्क लगा कर बाजार आए. साथ ही लोगों का कहना है कि कुछ लोग इतने हिदायत के बाद भी बाजार में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक बाजार है, जहां दूरदराज से लोग खरीदारी करने आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.