ETV Bharat / city

तिलक विहार में शराब तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:17 PM IST

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में तिलक नगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

तिलक विहार में शराब तस्कर गिरफ्तार
तिलक विहार में शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : तिलक नगर थाना इलाके के तिलक विहार चौकी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1800 शराब की बोतल बरामद की गई है. यह एक कार से शराब की तस्करी किया करता था. दिल्ली दक्षिणी जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार, 25 मार्च को तिलक विहार चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को एक खुफिया जानकारी मिली कि तिलक नगर में ही CRPF कैंप के पास एक शराब तस्कर आने वाला है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया.

इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जब पुलिस ने कार रोकने का इशारा किया तो चालक ने तेजी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कार को रोक लिया. कार की तलाशी लेने पर उसके पास से 36 पेटी शराब बरामद की गईं. हर पेटी में ढाई सौ मिलीलीटर की 50 बोतल शराब बरामद की गई.

तिलक विहार में शराब तस्कर गिरफ्तार

बाद में ड्राइवर की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई और पुलिस ने अन्य धाराओं के साथ-साथ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रवि कुमार सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है. आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.