ETV Bharat / city

आक्सीजन सिलेंडर और फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2021, 6:58 AM IST

ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किया गया है.

black marketing of oxygen cylinder
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

नई दिल्ली: रोहिणी नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो महंगे दामों पर इन्हें बेच रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लीटर के 9 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 लीटर का एक ऑक्सीजन सिलेंडर और10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किया है.

दरअसल एसआई मनोज कटारिया को जानकारी मिली थी कि रोहिणी सेक्टर 7 नाहरपुर के पास एक व्यक्ति महंगे दामों पर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारीः मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड के CEO गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कोविड19 से जुड़े आवश्यक उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को पुलिस पकड़ने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.