ETV Bharat / city

हरि नगर में दो महीने से आ रहा है काला व बदबूदर पानी, जल बोर्ड के अफसर काट देते हैं फोन

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:26 AM IST

राजधानी में एक तरफ गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों से पानी की समस्या भी सामने आ रही है. अब हरिनगर इलाके के एमएस ब्लॉक में पानी की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की मानें तो पिछले 2 महीने से अधिक समय से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है.

Black and smelly water is coming in Hari Nagar for two months Jal Board officials disconnect phone
Black and smelly water is coming in Hari Nagar for two months Jal Board officials disconnect phone

नई दिल्ली : राजधानी में एक तरफ गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों से पानी की समस्या भी सामने आ रही है. अब हरिनगर इलाके के एमएस ब्लॉक में पानी की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की मानें तो पिछले 2 महीने से अधिक समय से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. जिसकी वजह से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

लोग मजबूरी में पीने के लिए तो बाजार से पानी खरीद लाते हैं, लेकिन बाकी कामों के लिए भी पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है. लोगों का कहना है कि जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई. बावजूद इसके कोई इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिखता है. अब तो हालात यह हो गए हैं कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया है. उल्टा जल बोर्ड के अधिकारी आकर लोगों को यह कहते हैं कि बार-बार शिकायत करने से क्या होगा.

हरि नगर में दो महीने से आ रहा है काला व बदबूदर पानी, जल बोर्ड के अफसर काट देते हैं फोन

ऐसे में लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि वह आखिर करें तो क्या करें. कई लोगों ने तो पानी के चक्कर में साल में तीन तीन बार मोटर बदल दिया. बावजूद इसके उनकी समस्या खत्म नहीं हुई. ऐसे में लोगों के खर्चे भी बढ़ गए, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. लोग केजरीवाल सरकार के ही पानी के वादे और 24 घंटे पानी सप्लाई की बातों पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं.

Black and smelly water is coming in Hari Nagar for two months Jal Board officials disconnect phone
हरि नगर में दो महीने से आ रहा है काला व बदबूदर पानी, जल बोर्ड के अफसर काट देते हैं फोन

इसे भी पढ़ें : पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है गंदा पानी, लोग घर बेचने को मजबूर

लोगों का कहना है कि पानी के पैसे ले लें, लेकिन फ्री की यह व्यवस्था नहीं चाहिए. जो उनके गले की आफत बनी हुई है. क्योंकि पानी जो मूलभूत समस्या है. अभी गर्मी की शुरुआत में ही इस तरह के हालात हैं. तो आने वाले महीनों में हालत कितनी गंभीर होगी यह सोचकर लोग बेहद परेशान हैं. पानी बिल्कुल काला व बदबूदार या फिर मिट्टी वाला आता है. इससे नहाना-धोना भी नहीं हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.