ETV Bharat / city

पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है गंदा पानी, लोग घर बेचने को मजबूर

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 4:27 PM IST

escape-without-water-coca-cola-comes-out-of-pipeline-in-swami-shraddhanand-colony-people-forced-to-sell-houses
escape-without-water-coca-cola-comes-out-of-pipeline-in-swami-shraddhanand-colony-people-forced-to-sell-houses

दिल्ली के कई इलाके खास तौर से कच्ची कॉलोनियां बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. सरकार पेरिस बनाए चाहे क्योटो, लेकिन पीने का साफ पानी तो अंडमान-निकोबार (काला पानी) में भी मिलता है. फिर देश की राजधानी दिल्ली में क्यों नहीं. यही दर्द है जो लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर रहा है.

नार्थ दिल्ली : बीते पचास सालों में अपनी दिल्ली ने बड़ी तरक्की की है. विकास का ऐसा पर्याय शायद राजधानी से पचास-पचास मील दूर भी किसी गांव, शहर और कब्बे को नसीब न हुआ हो. आखिर अपनी दिल्ली पेरिस बनने की राह पर जो है. हकीकत ये है कि जल निकासी और पेयजल किल्लत दिल्ली के कई इलाकों की आबादी के लिए नासूर और कॉलोनियों की पहचान बन गई है. दिल्ली की ज्यादातर कच्ची कॉलोनियों की हालत ऐसी ही है.

बादली विधानसभा की स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पहला नजारा नीले-पीले जर्किन, डिब्बों और ड्रम का मिलता है. लुटा-पिटा सा नजारा देखकर शायद ही किसी को यकीन होगा कि मैं दिल्ली में हूं. वो दिल्ली जिसे चुनावी मंचों से कभी पेरिस तो कभी विश्व गुरू भारत की राजधानी होने का अभिमान बोध कराया जाता है. गर्मियों में यहां पेयजल की किल्लत और बारिश में जलभराव की समस्या रहती है. लोगों का कहना है कि पूरे इलाके में सरकार ने पाइपलाइन सालों पहले बिछा दी थी, लेकिन साफ पानी आज तक नहीं आ सका है. 10, 15 या 20 मिनट के लिए पानी के नाम पर टोटी से कोका कोला निकलता है. जिसे न पीया जा सकता है और न टॉयलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है.

पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है 'कोका कोला'! लोग घर बेचने को मजबूर

दिल्ली सरकार का दावा है कि ऐसी तमाम कॉलोनियों में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है. लेकिन टैंकर यहां पानी का जरिया ही नहीं खून बहाने का बहाना भी है. दो-तीन दिन बाद अक्सर जब यहां पानी के लिए टैंकर आता है तो पानी लेने की ऐसी होड़ मचती है कि लोगों में मारपीट की नौबत आ जाती है. कई बार पानी के लिए लोगों के सिर फूट चुके हैं. जितनी पानी की जरूरत है उससे काफी कम पानी यहां टैंसर से भेजा जाता है. ऐसे में लोग बेबसी की जिंदगी जीने के सिवाय भला क्या कर सकते हैं.

escape-without-water-coca-cola-comes-out-of-pipeline-in-swami-shraddhanand-colony-people-forced-to-sell-houses
पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है 'कोका कोला'! लोग घर बेचने को मजबूर

स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पहुंचते ही पहला नजारा नीले-पीले डिब्बों, जर्किन और ड्रम का मिलता है. जहां-तहां फटे-पुराने पर्दों में बेबसी छुपाते मकान दिल्ली वासियों का वो दर्द हैं. बताना भी जिन्हें मुश्किल और छुपाना भी जिन्हें मुश्किल है. यह नजारा देखकर अक्सर लोग हैरत में पड़ जाते हैं कि देश के दिल दिल्ली की ये है हकीकत! अपनी जन्मभूमि की लाज रखने और मातृभूमि से मोह के चलते पुरानी पीढ़ियां भले ही यहां किसी तरह जिंदगी के लम्हे काट रही हैं, लेकिन नई पीढ़ियां नए शहरों में ही आबाद होने को तरजीह देने लगी हैं.

escape-without-water-coca-cola-comes-out-of-pipeline-in-swami-shraddhanand-colony-people-forced-to-sell-houses
पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है 'कोका कोला'! लोग घर बेचने को मजबूर

यहां की एक बुजुर्ग महिला बताती हैं कि उनकी बहू ने पानी की किल्लत के चलते घर छोड़ दिया. वह यहां से चली गई. इसी तरह पड़ोस की एक अधेड़ महिला का भी दर्द ऐसा ही है. उनके भी अपने यहां रहना पसंद नहीं करते हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि यहां लोग रिश्ते नहीं करना चाहते हैं. इन्हें तब झेंपना पड़ता है जब कोई नया रिश्तेदार या दोस्त यह पूछ लेता है कि ये नीले-पीले डिब्बे, जर्किन. ऐसी गलियां और गंदगी वाले ऐसे इलाके में तुम लोग कैसे रहते हो. ऐसा सवाल इनके सीने पर वज्र की तरह गिरता है. जिसका कोई जवाब ये नहीं दे पाते हैं.

escape-without-water-coca-cola-comes-out-of-pipeline-in-swami-shraddhanand-colony-people-forced-to-sell-houses
पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है 'कोका कोला'! लोग घर बेचने को मजबूर

इलाके में रहने वाली एक महिला अपना दर्द ये कहकर बयां करती हैं कि हम लोगों का तो चल गया, लेकिन नई-नवेली दुल्हनें अब यहां रहना पसंद नहीं करती हैं. यहां से कई बहुएं गईं तो वापस नहीं आ सकीं. इसका जिम्मेदार आखिर किसे कहें. हम लोगों ने तो जैसे-तैसे काट ली, लेकिन नई पीढ़ी अब यहां नहीं टिकती है. हालात के मारे कई लोग अब रोज़-रोज़ की परेशानियों से तंग आकर यहां से पलायन शुरू कर दिया है. कई लोग इलाका छोड़कर जा चुके हैं. कुछ महिलाएं अपना घर बेचने की बात कह रही हैं. उनका कहना है कि हम अपना घर बेचकर यहां से चले जाना चाहते हैं. क्योंकि हमें यहां बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं. कई लोग अपना घर बेचना चाहते हैं, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिल रहा है.

escape-without-water-coca-cola-comes-out-of-pipeline-in-swami-shraddhanand-colony-people-forced-to-sell-houses
पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है 'कोका कोला'! लोग घर बेचने को मजबूर


कच्ची कॉलोनी के ज्यादातर लोगों को पानी केन सप्लायर से खरीदकर पीना पड़ता है. टैंकर का पानी बस नहाने-धोने के ही काम आता है. जो कि रोज और पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जाता है. ऐसे में पानी खरीने में ही लोगों को काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं. लोगों का कहना है कि पचास साल पुरानी इस कॉलोनी ने इतनी तरक्की की है कि पानी भी नसीब नहीं है. पाइप लाइन से सप्लाई वाला पानी कोका कोला की तरह दिखता है. जिसमें से ऐसी बदबू उठती है कि उसे पीना तो दूर घर में रखना भी किसी समस्या से कम नहीं है.

escape-without-water-coca-cola-comes-out-of-pipeline-in-swami-shraddhanand-colony-people-forced-to-sell-houses
पानी बिना पलायन : स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में पाइपलाइन से निकलता है 'कोका कोला'! लोग घर बेचने को मजबूर

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में हीट वेव का असर शुरू, आज 42 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान

बरामदे के कोने में कुछ आलू और दूसरे सामान रखकर बेचती एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि हम यहां आबाद होकर फंस गए. अब जिंदगी किसी तरह बस गुजारनी है. बहु तो आई थी, लेकिन उसको यहां रहना गंवारा नहीं. इसलिए वह घर छोड़कर चली गई. सरकार ने मीटर लगवाया उसका भारी-भरकम चार्ज भी लिया. नेताओं ने बड़ी उम्मीद बंधाई थी, कि पानी की किल्लत दूर हो जाएगी. टोटी से साफ और पीने वाला पानी मिलेगा, लेकिन सब छलावा साबित हुआ. कई बार जनप्रतिनिधियों से झगड़ा और बहस भी कर लिया, लेकिन आज कर समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

Last Updated :Apr 4, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.