ETV Bharat / city

महरौली: लॉकडाउन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे खाना

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:26 AM IST

BJYM workers are bringing food to homes of needy people during lockdown in delhi
जरूरतमंदों के घर तक खाना

महरौली कोरोना महामारी के दौर में इंसानियत की मिसाल क़ायम कर रहे हैं अर्जुन गंडास. जरूरतमंदों के घर तक खाने-पीने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक पहुंचा रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से दिल्ली में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर रोजाना कमा कर खाने वालों पर हो रहा है, जिन्हें खाने-पीने की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.

भाजयुमो कार्यकर्ता जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे खाना

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण अपना विकराल रूप धारण किए हुए हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए कई सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:-सरिता विहार में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बांटे खाना

इसी बीच दिल्ली के महरौली इलाके में भाजयुमो कार्यकर्ता अर्जुन गंडास गरीबों के यहां उनके जरूरत के हिसाब से घर तक समान पहुंचा रहे हैं. अर्जुन गंडास का कहना है कि वो पहले भी समाज की सेवा करते आये हैं और इस समय तो महामारी का दौर है, तो उनसे जो भी बन पायेगा इन गरीबों के लिए करते रहेंगे. साथ ही इन गरीबों के लिए वह 24 घंटे खड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.