ETV Bharat / city

लालू यादव की तरह जेल जाएंगे केजरीवाल, AAP के आरोपों का जवाब देते हुए बोले सिरसा

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:51 PM IST

दिल्ली के सियासी अखाड़े में AAP और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने हैं. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जो आरोप लगाए हैं उन सभी आरोपों को बीजेपी ने गलत ठहराते हुए केजरीवाल को फ्रॉड बताया है. BJP leader Manjinder Singh Sirsa ने क्या कहा है पढ़िए इस रिपोर्ट में.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के प्रधानमंत्री पर शिक्षा को लेकर दिए बयान पर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को देश का सबसे बड़ा फ्रॉड और झूठा आदमी बताया है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.

सिरसा ने कहा कि केजरीवाल गुजरात में झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा देश भर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिन योजनाओं की शुरुआत की गई है, उन योजनाओं से केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को वंचित रखा है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि फ्री के नाम पर केजरीवाल अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचा रहे हैं. केजरीवाल करोड़ों रुपए इकट्ठा कर अलग-अलग राज्यों में चुनाव के लिहाज से खर्च कर रहे हैं.

सिरसा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने पूंजीपति दोस्तों को 144 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के लोगों को चारा के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने लूटा उसी तरह फ्री के नाम पर दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल लूट रहे हैं.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जिस तरह से लालू प्रसाद यादव को कई सालों की जेल की सजा हुई, उसी तरह से आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल को भी फ्रॉड के चक्कर में सबसे लंबे समय तक जेल में सजा काटनी पड़ेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.