ETV Bharat / city

छठ पर रोक : गरमाई दिल्ली की सियासत, BJP धूमधाम से मनाएगी छठ

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:41 PM IST

कोरोना को देखते हुए दिल्ली में छठ पूजा पर रोक लगाई गई है, जिसको लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने केजरीवाल को मौलाना संबोधित करते हुये कहा कि जब लॉकडाउन के दौरान ईद मनाने की अनुमति दी जा सकती है तो कोरोना कम होने के बाद भी छठ पूजा की क्यों नहीं.

bjp-spokesperson-tejinder-bagga
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह

नई दिल्ली : दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी है. इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह ने इस मामले को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो जारी कर केजरीवाल को मौलाना बताया है. बग्गा ने कहा कि जब लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ईद मनाने को लेकर इजाजत दी जा सकती है तो कोरोना कम होने के बाद भी छठ पूजा मनाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है.

दरअसल, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार सार्वजनिक जगहों पर छठ मनाने या कोई भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है. DDMA ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड, मन्दिर और घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं लोगों से घरों में ही पूजा करने की अपील की गई है. इसके साथ ही त्योहारी सीज़न में मेले, फ़ूड स्टाल, झूला, रैली, जुलूस आदि की अनुमति नहीं होगी. यह आदेश 15 नवम्बर तक रहेगा लागू रहेगा.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध
छठ पूजा पर लगाये गये प्रतिबंध पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कड़ा ऐतराज जताया है. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का कहना है कि जब राजधानी दिल्ली के अंदर कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान ईद के त्योहार में रियायतें दी जा सकती हैं और बाजार खोले जा सकते हैं तो छठ के त्योहार पर ऐसा क्यों नहीं हो सकता, जबकि राजधानी दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के मामले 1% से भी कम हैं. उन्होंने कहा कि जब सारे स्कूल और होटलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है तो फिर हिंदू त्योहारों पर रोक क्यों. उन्होंने केजरीवाल को मौलाना कहते हुये चुनौती दी है कि तुम चाहे परमिशन दो या न दो छठ पूजा जैसे हर साल मनाई जाती है वैसे ही पूरे धूमधाम से मनाई जायेगी. अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो उन्हें रोक कर दिखाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.