ETV Bharat / city

पानी के मुद्दे पर सियासी संग्राम जारी, BJP ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:28 PM IST

दिल्ली की खराब हवा, पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाए. वहीं इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी मौजूद रहे.

दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध, Protest against Delhi government

नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की मौजूदगी में शनिवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन दिल्ली में खराब हवा, पानी जैसे मुद्दों को लेकर किया गया. इस दौरान बीजेपी के नेता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पानी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिल्ली का पानी सबसे घटिया- श्याम जाजू

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है. पर राजधानी होने के बावजूद यहां शुद्ध हवा, पानी का आभाव है. उन्होंने कहा कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के मूल्यांकन के मुताबिक दिल्ली का पानी सबसे घटिया पानी साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकरआज हम दिल्ली वासियों को जगाने आए हैं.

मुख्यमंत्री दें इस्तीफा

जाजू ने कहा कि केजरीवाल जलबोर्ड के अध्यक्ष हैं. जब तक वह शुद्ध पानी नहीं देंगे, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप कर केजरीवालजी अपनी जिम्मेदारी झटक रहे हैं. ये दिल्ली की जनता का फंडामेंटल राइट है. जो सरकार लोगों को शुद्ध पानी नहीं दे सकती उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

Intro:नई दिल्ली:
पानी के मुद्दे पर दिल्ली की सियासत में संग्राम जारी है. भारतीय जनता पार्टी अब इसी मुद्दे के आधार पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का इस्तीफा मांग रही है. कहा जा रहा है कि जो सरकार लोगों को साफ पानी तक नहीं भुला सकती वह सरकार किस काम की. शनिवार को इसी मांग के साथ भाजपा के sc मोर्चा ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया.


Body:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की मौजूदगी में प्रदेश इकाई के कई नेताओं ने यहां दिल्ली सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में शुद्ध हवा नहीं है, शुद्ध पानी नहीं है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के मूल्यांकन के आधार पर दिल्ली का पानी सबसे घटिया पानी है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की तुलना में दिल्ली साफ पानी देने की स्थिति में भी नहीं है. इसीलिए आज वो दिल्ली के लोगों को जगाने आए हैं.


Conclusion:जाजू ने कहा कि केजरीवाल जलबोर्ड के अध्यक्ष हैं जब तक वह शुद्ध पानी नहीं देंगे, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप कर केजरीवालजी अपनी जिम्मेदारी झटक रहे हैं. ये दिल्ली की जनता का फंडामेंटल राइट है. जो सरकार लोगों को शुद्ध पानी नहीं दे सकती उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.