ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी ने महरौली में किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 6:58 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में बीजेपी प्रदर्शन कर रही है.

सड़कों पर उतर कर विरोध कर बीजेपी
सड़कों पर उतर कर विरोध कर बीजेपी

नई दिल्ली: महरौली की निवर्तमान पार्षद आरती सिंह और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने रविवार को महरौली में पदयात्रा की. इसमें सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे. दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे लगे. दोनों नेताओं का कहना है कि जब तक दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, विरोध जारी रहेगा.

जारी है बीजेपी का विरोध प्रदर्शन



महरौली निवर्तमान पार्षद आरती सिंह ने कहा कि जबसे दिल्ली में नई शराब नीति लागू हुई है और गली-गली में जिस तरह से शराब के ठेके खुले हैं, उससे सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को झेलना पड़ा है. पास में शराब के ठेके होने और उस पर एक के साथ एक फ्री होने के कारण उनके घरवाले या छोटे-छोटे बच्चे शराब का सेवन ज्यादा करने लगे हैं. इसके कारण घरों में आए दिन लड़ाई झगड़ा हो रहा है और युवा बच्चे बिगड़ रहे हैं.

वहीं, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने केंद्रीय जांच एजेंसी से अपील की कि जल्द से जल्द मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करें और मुख्यमंत्री उनको बर्खास्त करें या फिर सिसोदिया इस्तीफा दें, ताकि दिल्ली शराब नगरी से बाहर निकले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.