ETV Bharat / city

केजरीवाल से मांग रहे 13 हजार करोड़, जनकपुरी में हस्ताक्षर अभियान

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:21 PM IST

बीजेपी एमसीडी की हालत खस्ता होने का सीधा आरोप दिल्ली सरकार पर लगा रही है. इसको देखते हुए अब बीजेपी जनकपुरी के वार्ड 16 में हस्ताक्षर अभियान चला रही है.

bjp mandal Signature campaign for 13 thousand crores in Janakpuri
हस्ताक्षर अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच करोड़ों रुपये की मांग को लेकर लड़ाई पर दिल्ली सरकार टस से मस नहीं हुई. अब इस 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर बीजेपी ने मंडल स्तर पर लड़ाई शुरू कर दी है. इसके अंर्तगत बीजेपी द्वारा जनकपुरी वार्ड 16 में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

हस्ताक्षर अभियान

बीजेपी की नई पहल

बीजेपी तीनों एमसीडी की हालत खस्ता होने की बात कह रही है और इसका सीधा आरोप दिल्ली सरकार पर लगाया जा रहा है कि वह एमसीडी का बकाया 13 हजार करोड़ नहीं दे रही है. इसकी मांग को लेकर एमसीडी के मेयरों ने धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल सब किया, लेकिन दिल्ली के सीएम हिले तक नहीं. थक-हारकर बीजेपी इस लड़ाई को अब मंडल स्तर पर शुरू करके जनता के बीच ला रही है.

पढ़ें: हड़ताल से हुई असुविधा के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार: आदेश गुप्ता

अगले साल है चुनाव
इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान जनकपुरी वार्ड 16 एस के मंडल पदधिकारियों के साथ साथ कई और बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बीजेपी अब लगातार कोशिश कर रही है कि 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर अपनी छवि बचाई जाए क्योंकि अगले साल निगम चुनाव होने हैं. ऐसे में लोगों के मन में एमसीडी की सत्ता पर बीजेपी के खिलाफ नाराजगी न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.