ETV Bharat / city

कंगना रनौत के पक्ष में उतरीं दिल्ली भाजपा नेता हीनू महाजन

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:54 PM IST

बीजेपी नेता हीनू महाजन फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के सपोर्ट में आ गईं हैं. हीनू महाजन ने कहा कि कंगना ने एक आवाज उठाई है, जिस पर कुछ सांसद बहुत ज्यादा तिलमिला गए हैं. शासन और प्रशासन पूरी तरह उनके पीछे पड़ गया है. कंगना को गालियां दी जा रही हैं. क्या यही हमारी संस्कृति है. सांसद कंगना से माफी मांगें और उनकी बात सुनें.

BJP leader Hinu Mahajan came in support of Kangana Ranaut
कंगना रनौत कंट्रोवर्सी बीजेपी नेता हीनू महाजन हीनू महाजन सपोर्ट कंगना

नई दिल्ली: बीजेपी नेता एडवोकेट हीनू महाजन फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के सपोर्ट में आ गईं हैं. हीनू महाजन ने कहा कि कंगना ने एक आवाज उठाई है, जिस पर कुछ सांसद बहुत ज्यादा तिलमिला गए हैं. शासन और प्रशासन पूरी तरह उनके पीछे पड़ गया है. उनकी प्रॉपर्टीज को अवैध बताया जा रहा है. उन पर पर्सनल अटैक किया जा रहा है. प्रशासन उन्हें गुनाहगार साबित करने पर तुला है.

'सांसद शायद लोकतंत्र का अर्थ भूल गए हैं'

'कंगना से माफी मांगें सांसद'
हीनू महाजन ने कहा कि चलो मान लेते हैं कि कंगना ने कुछ गलत कह दिया तो क्या उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी जाएंगी. क्या यही हमारी संस्कृति है कि एक महिला को गंदी-गंदी गालियां दी जाएं. उन्होंने कहा कि कुछ सांसद शायद लोकतंत्र का अर्थ भूल गए हैं. मैं उन सांसदों से कहना चाहती हूं कि वो कंगना रनौत से माफी मांगें. वो उन्हें बुलाकर उनकी समस्या को सुनें और अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.