ETV Bharat / city

भाजपा नेता ने सीएम केजरीवाल से पूछा- किस हैसियत से बीजेपी अध्यक्ष के घर पर बुलडोजर चलाएंगे?

author img

By

Published : May 13, 2022, 10:28 PM IST

Updated : May 13, 2022, 10:35 PM IST

delhi politics news
भाजपा नेता हरीश खुराना

भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पूछा है कि वो बताएं कि आप नेता किस हैसियत से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर बुलडोजर चलाएंगे.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया रिलेशन प्रभारी हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है कि आखिर आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक किस हैसियत से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के मकान पर बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं. आखिर उनको किसने यह अधिकार दिया है. उन्होंने कहा कि हमेशा से ही आम आदमी पार्टी के नेता कानून हाथ में लेते रहे हैं. जैसे यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार हो, लेकिन अगर इस बार कानून हाथ में लेने का दुस्साहस आम आदमी पार्टी के नेता ने किया तो कानून भी अपना काम करेगा.

हरीश खुराना ने कहा कि केजरीवाल का दोहरा चरित्र हमेशा से ही सबके सामने आता रहा है. एक बार फिर से अतिक्रमण को लेकर उनका दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. पंजाब में केजरीवाल अवैध अतिक्रमण हटाने को कानूनी तौर पर सही बता रहे हैं, लेकिन दिल्ली में जब निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो उसे धर्म, जाति मजहब का चश्मा पहना दिया जा रहा है.

भाजपा नेता हरीश खुराना

हरीश ने कहा कि मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि दिल्ली में 63 लाख घरों पर निगम बुलडोजर चलाकर बर्बाद करने वाली है. झूठ बोलने से पहले सिसोदिया को सही आंकड़ा भी समझ लेना चाहिए. दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में एक परिवार में अगर चार लोग भी रहते हो तो कुल 50 लाख घर हुए. ऐसे में 63 लाख घरों पर बुलडोजर कैसे चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर व दफ्तर पर चलेगा बुलडोजर! AAP ने निगम को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

हरीश खुराना ने कहा कि दुर्गेश पाठक ने गीदड़ भभकी देकर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की है, उससे भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. दुर्गेश पाठक को कुछ भी बोलने से पहले अपनी पार्टी के अंदर झांक कर एक बार देख लेना चाहिए. उनके पार्टी के नगीने अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने बैड करेक्टर घोषित कर दिया है, जिनपर 18 संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि यही अमानतुल्लाह खान हैं जो बुलडोजर के सामने लेट गए थे. आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरा देश देख रहा है कि रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से किसके पेट में दर्द हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :May 13, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.