BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर व दफ्तर पर चलेगा बुलडोजर! AAP ने निगम को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

author img

By

Published : May 13, 2022, 7:29 PM IST

delhi update news

आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि निगम को अगर वाकई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी ही है तो सबसे पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर से हटाने के साथ करनी चाहिए थी. इस दौरान उन्होंने निगम को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर से अतिक्रमण हटाने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों के जरिए अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की जा रही है. आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि निगम को अगर वाकई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी ही है तो सबसे पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर से हटाने के साथ करनी चाहिए थी. इस दौरान उन्होंने निगम को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर से अतिक्रमण हटाने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा कि अगर 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो खुद आम आदमी पार्टी शनिवार को सुबह 11 बजे बुलडोजर लेकर पहुंचेगी.

आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का घर और ऑफिस अवैध है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी दिल्ली में बुलडोजर लेकर घूम रही है लेकिन निगम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को दिल्ली साफ करने का जुनून है तो सबसे पहले अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

आप नेता का बीजेपी पर हमला जानिए क्या कहा

बीजेपी बुलडोजर के जरिए कार्यवाई के नाम पर पूरी दिल्ली को तबाह करने में जुटी हुई हैं. अतिक्रमण हटाने के नाम पर दिल्ली में 63 लाख लोग बेघर होने के कगार पर पहुंच गए हैं. वहीं आप निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने निगम को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे के अंदर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी खुद बुलडोजर लेकर अवैध निर्माण को ढहा देगी.

आम आदमी पार्टी नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर मेयर से लेकर आयुक्त तक को शिकायत की थी. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि दिल्ली में जगह जगह पर लोगों को बुलडोजर के जरिए परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को साकेत कोर्ट से मिली ज़मानत, बुलडोजर का विरोध करने पर भेज गए हैं तिहाड़

नगर निगम के द्वारा गुरुवार को मदनपुर खादर में किए जा रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने पर उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और आप के विधायक निगम की कार्रवाई के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि निगम की कार्रवाई के खिलाफ विधायक से लेकर कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार है. लेकिन आम आदमी पार्टी बीजेपी के द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई के जरिए दिल्ली को तबाह नहीं होने देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.