ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के लिए भाजपा ने शुरू किया भोजन वितरण

author img

By

Published : May 11, 2021, 9:48 AM IST

कोरोना महामारी के प्रकोप से दिल्ली समेत पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे मुश्किल समय में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के तीमारदार और परिजन भूखे न रहें, इसके लिए भाजपा ने भाजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है.

BJP launches food distribution program for corona affected families
भाजपा ने भाजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में भाजपा ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भोजन वितरण करने पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना मरीज के परिवार वालों के साथ-साथ गरीब और मजदूर तबके के लोगों को खाना वितरित किया.

भाजपा ने भाजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की

इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी, स्थानीय निगम पार्षद कनिका जैन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. भाजपा की ओर से आयोजित इस भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया.

ये भी पढ़ें : द्वारका के जैन मंदिर में भोजन वितरण कार्यक्रम अभी भी जारी

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोनाकाल में हर कोई आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में भाजपा, कोरोना से प्रभावित परिवार को हर संभव मदद मुहैया करा रही है. भाजपा की ओर से दिल्ली के तमाम सरकारी अस्पतालों के बाहर कोरोना मरीज के तीमारदारों और परिजनों को भोजन वितरित किया जा रहा है, ताकि ऐसे मुश्किल समय में उनको कुछ राहत मिल सके. इसके अलावा भाजपा ने निशुल्क एम्बुलेंस सेवा की भी शुरुआत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.