ETV Bharat / city

नार्थ MCD में बीजेपी का चुनावी दांव! पक्के होंगे 2003 तक के सभी सफाई कर्मचारी

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:13 PM IST

चुनावों के मद्देनजर निगमों में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा नाराज निगम कर्मचारियों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है. आगामी कुछ दिनों में इस कड़ी में दिल्ली बीजेपी के द्वारा आधिकारिक तौर पर निगम की तरफ से कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.

bjp-electoral-bet-in-north-mcd
bjp-electoral-bet-in-north-mcd

नई दिल्ली : दिल्ली में अगले 2 महीने के अंदर होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों के मद्देनजर निगमों में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा नाराज निगम कर्मचारियों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है. आगामी कुछ दिनों में इस कड़ी में दिल्ली बीजेपी के द्वारा आधिकारिक तौर पर निगम की तरफ से कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं. जिसमें बड़े स्तर पर निगमों के द्वारा ना सिर्फ कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. बल्कि पिछले काफी लंबे से लटकी हुई कर्मचारियों की मांगों को भी बीजेपी के द्वारा पूरा किया जा सकता है. तीनों नगर निगमों में लगभग 3 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं. जिनसे दिल्ली के बड़ी संख्या में मतदाता जुड़े हुए हैं. ऐसे में निगम कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के हितों को साधने को लेकर दिल्ली बीजेपी के द्वारा जल्द ही बड़ा कदम उठाया जा सकता है. क्योंकि निगम कर्मचारी उनके परिवार वालों के मतों का प्रभाव ना सिर्फ निगम चुनावों का समीकरण बदल सकता है बल्कि वोटिंग पर्सेंटेज भी प्रभावित करेगा.


दिल्ली में अगले कुछ महीनों के अंदर दिल्ली नगर निगम के सभी 272 सीटों के लिए प्रमुख चुनाव होने हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी के द्वारा पिछले साल सितंबर के महीने से ही लगातार एक के बाद एक कार्यक्रमों का आयोजन करके ना सिर्फ दिल्ली की जनता के बीच पकड़ और विश्वास को पाने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि दोबारा संगठन को मजबूत करने को लेकर काम किया जा रहा है. निगम में कार्यरत और रिटायर हो चुके पेंशन पाने वाले नाराज कर्मचारियों को मनाने की कवायद कर्मचारियों के संगठन से बातचीत करके शुरू हो गई है. इस कड़ी में जल्द ही नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी द्वारा कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.

नार्थ MCD में बीजेपी का चुनावी दांव! पक्के होंगे 2003 तक के सभी सफाई कर्मचारी

खुद नॉर्थ एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन ने पूरे मामले पर बातचीत के दौरान बताया कि निगम में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा लगातार निगम में अस्थाई तौर पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाने का काम हो रहा है. 353 सफाई कर्मचारियों को अब तक पक्का किया जा चुका है. साथ ही 37 कर्मचारी जिनकी फाइल पूरी नहीं हो सकी उन्हें भी अगले एक-दो दिनों में पत्र देकर पक्का किया जाएगा और फरवरी माह के मध्य तक 500 कर्मचारियों को नॉर्थ एमसीडी में पक्का कर दिया जाएगा. जबकि फरवरी माह के अंत में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में एक विशेष प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके तहत 1998 से लेकर 2003 तक के सभी सफाई कर्मचारियों को नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी की सरकार द्वारा पक्का किया जाएगा. जो बहुत पुराना वादा बीजेपी के द्वारा किया गया था. उसे अब बीजेपी पूरा करने जा रही है. जबकि मार्च के पहले ही सप्ताह में होने वाले हाउस में निगम कर्मचारियों को पक्का करने के प्रस्ताव को पारित करके सभी कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा. साथ ही साथ द्वितीय चरण की भी शुरुआत कर दी जाएगी जिसके तहत 2006 तक के सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का किए जाने के काम की शुरुआत होगी.

BJP electoral bet in North MCD
नार्थ MCD में बीजेपी का चुनावी दांव! पक्के होंगे 2003 तक के सभी सफाई कर्मचारी

इसे भी पढ़ें : एमसीडी में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
नॉर्थ एमसीडी अपने विपरीत आर्थिक हालातों के बावजूद निगम में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन देने का हर संभव प्रयास कर रही है. दिसंबर माह तक सभी कर्मचारियों को वेतन जारी कर दिया गया है और जनवरी माह का वेतन अगले एक-दो दिनों में सभी सफाई कर्मचारियों को दे दिया जाएगा. दिल्ली सरकार के द्वारा निगमों को ना फंड दिया जा रहा है और ना ही सहयोग किया जा रहा है. जिसके चलते कर्मचारियों का वेतन जारी करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. कुछ दिनों में निगम का प्रयास रहेगा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन के साथ साथ सभी सफाई कर्मचारियों का पिछले 5 सालों से बकाया एरियर भी जारी कर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.