ETV Bharat / city

MCD Elections : टिकट बचाने में लगे BJP पार्षद, बंटवारा होगा दिलचस्प

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:32 PM IST

दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले पूरी तरह से सियासी पारा गरमा गया है. जहां एक तरफ दल बदल की राजनीति अपने चरम पर है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी, आप तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा भी आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी चरम पर है. तीनों राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे को राजधानी दिल्ली में बिगड़ी हुई प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

MCD Elections
MCD Elections

नई दिल्ली : आगामी चंद महीनों में होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनाव से पहले राजधानी का सियासी पारा पूरी तरीके से गरमा गया है. इस बीच बीजेपी के सिटिंग पार्षदों द्वारा आगामी निगम चुनाव में अपनी टिकट बचाने को लेकर अभी से ही प्रदेश अध्यक्ष के दफ्तर के चक्कर काटना शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ नेताओं के चहेतों द्वारा भी टिकट कंफर्मेशन को लेकर प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष के समक्ष दावेदारी पेश की जा रही है. ऐसे में इस बार दिल्ली बीजेपी में किस आधार पर टिकटों का बंटवारा किया जाता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले पूरी तरह से सियासी पारा गरमा गया है. जहां एक तरफ दल बदल की राजनीति अपने चरम पर है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी, आप तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा भी आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी चरम पर है. तीनों राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे को राजधानी दिल्ली में बिगड़ी हुई प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

टिकट बचाने में लगे BJP पार्षद

इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग में इन दिनों बीजेपी के सिटिंग पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं के चहितो का प्रदेश कार्यालय के चक्कर लगाना काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिसके पीछे एक बड़ा कारण आगामी नगर निगम के प्रमुख चुनाव में अपने टिकट को कंफर्म करवाना भी है. जिसके लिए आए दिन प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के दफ्तर में ना सिर्फ हाजिरी लगाई जा रही है बल्कि टिकट के लिए दावेदारी भी पूरे जोर-शोर के साथ पेश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- AAP के MCD प्रभारी ने दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के लिए सबसे बड़ी समस्या इस बार का नगर निगम चुनाव में टिकटों का बंटवारा होने जा रहा है क्योंकि कई वरिष्ठ नेता पहले ही अपने चहितो के लिए टिकटों की डिमांड कर चुके हैं. जबकि सिटिंग पार्षदों के द्वारा भी अपने काम को आगे रखकर टिकट की दावेदारी ठोकी जा रही है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार नगर निगम के चुनाव में दिल्ली बीजेपी के द्वारा किस आधार पर टिकटों का बंटवारा किया जाता है.


नगर निगम के चुनावों को लेकर अभी बिगुल तक फूंका नहीं गया है लेकिन दिल्ली बीजेपी की मुसीबतें अभी से बढ़ना शुरू हो गई. जिसकी सबसे बड़ी वजह आगामी निगम चुनावों मे टिकटों का बंटवारा है. जहां एक तरफ वर्तमान में सिटिंग पार्षदों के द्वारा टिकट को लेकर दावेदारी पेश की जा रही है वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ नेताओं के चहेतों द्वारा भी दावेदारी पेश की जा रही है ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता इस बार टिकटों का बंटवारा किस आधार पर करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.