ETV Bharat / city

शिक्षा समिति के अध्यक्ष बने राजीव कुमार, कहा- शिक्षा को बनाएंगे और बेहतर

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:50 PM IST

bjp councilor rajiv kumar
शिक्षा समिति के अध्यक्ष बने राजीव कुमार

दल्लूपुरा वार्ड के भाजपा पार्षद राजीव कुमार ने शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद कहा कि प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दल्लूपुरा वार्ड के भाजपा पार्षद राजीव कुमार शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. वहीं, उपाध्यक्ष के पद पर बाबरपुर वार्ड के निगम पार्षद कुसुम तोमर ने जीत दर्ज की. पीठासीन अधिकारी रमेश गुप्ता ने राजीव कुमार के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की, जिसके बाद राजीव कुमार ने पद संभाला. इसके बाद उपाध्यक्ष के तौर पर कुसुम तोमर के नाम की घोषणा की गई. इस दौरान पूर्व मेयर निर्मल जैन, पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह के अलावा तमाम पार्षद शिक्षा विभाग के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


शिक्षा समिति का पदभार संभालने के बाद राजीव कुमार ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर करने का प्रयास उनकी तरफ से किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द स्कूल खुलेगा और बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा दी जाएगी. अगर स्कूल को खोलने में देरी होती है तो इस बात का प्रयास किया जाएगा कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके. दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर राजीव कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल झूठ का प्रचार है.

भाजपा पार्षद राजीव कुमार

ये भी पढ़ें : 'AAP' में होता है महिलाओं का शोषण, आरोप लगा महिला पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन

ये भी पढ़ें : बच्चे की मौत के लिए पूर्वी दिल्ली निगम निगम जिम्मेदार: मनोज त्यागी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.