ETV Bharat / city

'AAP' में होता है महिलाओं का शोषण, आरोप लगा महिला पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 10:34 PM IST

दिल्ली में आगामी नगर निगम चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम से आम आदमी पार्टी पार्षद ज्योत्सना शर्मा पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं. इस दौरान उन्होंने AAP पर जमकर निशाना साधा है.

councillor alleges gender discrimination in aap
पार्षद ज्योत्सना शर्मा

नई दिल्ली: आगामी नगर निगम चुनावों में जीत का दावा कर रही आम आदमी पार्टी के लिए यह खबर अच्छी नहीं है. पार्टी की महिला पार्षद ने पार्टी पर महिलाओं की इज्जत नहीं करने का आरोप लगाते हुए अलविदा कह दिया है. इसी के साथ उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद पार्षद ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.


शनिवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम से आम आदमी पार्टी पार्षद ज्योत्सना शर्मा ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के महिला सशक्तिकरण से प्रभावित होकर भाजपा को चुनने का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि वो अब तक जिस पार्टी में थी वहां महिला सशक्तिकरण पर काम के लिए कुछ भी नहीं है.

पार्षद ज्योत्सना शर्मा भाजपा में शामिल

ये भी पढ़ें : पंप हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे निगम पार्षद, कहा- बीजेपी ने सबकुछ बेच दिया



ज्योत्सना कहती हैं कि उनका आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि वहां पर महिला सशक्तिकरण को लेकर बात होती थी, लेकिन वह खुद को शोषित महसूस कर रही हैं. वहां पार्टी में महिलाओं की इज्जत नहीं है जो होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कहा जाता था कि महिलाओं को ऊपर रखा जाएगा, महिलाओं की बात मानी जाएगी, लेकिन वहां पर शोषण ज्यादा होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. उन्हें लगता है कि भाजपा से जुड़कर वह महिलाओं के लिए बेहतर काम कर पाएंगी.

ये भी पढ़ें : 122 शिक्षकों को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार, 2 को मिलेगा फेस ऑफ DOE अवार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.