ETV Bharat / city

दिल्ली BJP में बगावत! पार्षद ने MCD में भ्रष्टाचार पर लिखा नड्डा को शिकायती पत्र

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:28 PM IST

बीजेपी पार्षद ज्योति रछोया ने ईटीवी भारत को बताया कि बीते दिनों में उन्होंने अलग-अलग मुद्दों के समाधान के लिए तमाम अधिकारियों से बात की, लेकिन किसी से भी कोई समाधान नहीं हो पाया. कोई उनकी बात नहीं सुनता. समाधान तो दूर उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को आधिकारिक तौर पर दर्ज तक नहीं किया जाता.

BJP councilor Jyoti Rachhoya wrote complaint letter to JP Nadda about corruption in North MCD
बीजेपी पार्षद ज्योति रछोया ज्योति रछोया शिकायती पत्र ज्योति रछोया शिकायती पत्र निगम भ्रष्टाचार ज्योति रछोया शिकायती पत्र जेपी नड्डा नॉर्थ एमसीडी भ्रष्टाचार ज्योति रछोया नॉर्थ एमसीडी भ्रष्टाचार

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी पार्षद ज्योति रछोया ने निगम में फैले कथित भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक शिकायती पत्र पहुंचा दिया. जिसके बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई है. एक तरफ अपनी ही पार्टी की पार्षद ने यूं प्रदेश के नेताओं को दरकिनार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक मामला पहुंचा दिया है. वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भी हावी हो गई है. इसी बीच ज्योति रछोया का कहना है कि दलित होने के चलते उनकी सुनवाई कोई नहीं करता और अब उन्हें बड़े नेताओं से ही उम्मीद है.

'निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं'

'कोई अधिकारी मेरी नहीं सुनता'

बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में ज्योति रछोया ने कहा कि बीते दिनों में उन्होंने अलग-अलग मुद्दों के समाधान के लिए तमाम अधिकारियों से बात की, लेकिन किसी से भी कोई समाधान नहीं हो पाया, कोई उनकी बात नहीं सुनता. समाधान तो दूर उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को आधिकारिक तौर पर दर्ज तक नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि उनके जोन में न तो कोई अधिकारी उनकी सुनता है और न ही खुद कमिश्नर.

'बिल्कुल गलत कह रही है AAP'

पार्षद रछोया ने कहा कि मजबूर होकर अब उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और कई अधिकारी इसमें शामिल हैं. पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से उन्होंने इसे लेकर शिकायत की थी जिसके बाद आदेश गुप्ता ने मामले को उपराज्यपाल तक पहुंचाया था. हालांकि उससे भी कोई असर नहीं हुआ. अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष से ही उम्मीदें हैं.

BJP councilor Jyoti Rachhoya wrote complaint letter to JP Nadda about corruption in North MCD
जगत प्रकाश नड्डा को लिखा गया पत्र


इस सवाल पर कि आम आदमी पार्टी उनके शिकायत पत्र के बाद यह कह रही है कि निगम में पहले से भ्रष्टाचार है. इस सवाल के जवाब में ज्योति रछोया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अपने नेता को शिकायत करने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि बीजेपी भ्रष्टाचार कर रही है, बल्कि जो अधिकारी काम नहीं कर रहे उनसे काम के लिए ये शिकायत की है.

नड्डा लिखा शिकायती पत्र

बता दें कि नांगलोई से बीजेपी पार्षद ज्योति रछोया ने ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर निगम में भ्रष्टाचार की शिकायत की है. उन्होंने लिखा है कि वह भाजपा की दलित महिला हैं, लेकिन उनके वार्ड में कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है. उनके किसी प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी जाती है. उन्होंने अपने पत्र में कई मामले गिनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.