ETV Bharat / city

बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, लोनी में नहीं उतर पाएगा ओवैसी का हेलीकॉप्टर

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:35 PM IST

गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के हेलीकॉप्टर को लेकर राजनीति हो रही है. मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने तो यहां तक कह दिया है कि ओवैसी का हेलीकॉप्टर लोनी में नहीं उतरेगा. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अगर ओवैसी लोनी में आते तो हम उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते. इसके अलावा नंदकिशोर गुर्जर ने यहां तक कह दिया कि ओवैसी को हैदराबाद में जाकर मारूंगा, लेकिन राजनीतिक तौर पर जानिए पूरा मामला.

बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर
बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी के लोनी इलाके में पिछले तीन दिनों में असदुद्दीन ओवैसी का दूसरा कार्यक्रम कैंसिल हो गया. इस पर बीजेपी के निवर्तमान विधायक और प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि ओवैसी का हेलीकॉप्टर यहां नहीं उतर पाएगा. इशारों में उन्होंने इस बात को माना कि उनकी वजह से ही हेलीकॉप्टर लोनी में नहीं आ पाया. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह लोनी की जनता की ताकत है, जिसकी वजह से ओवैसी का हेलीकॉप्टर लोनी में नहीं आ पाया.

वहीं, उन्होंने कहा कि ओवैसी यहां आते तो हम उनको यहीं पर पकड़वा देते. साथ ही उन्होंने कहा कि ओवैसी हमें यहां नहीं मिले तो हम उन्हें हैदराबाद में जाकर मारेंगे. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि मारने से मेरा मतलब राजनीतिक तौर पर मारने से है.

बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर

इसे भी पढ़ें: जानिए गाजियाबाद में चुनाव लड़ रहे किस प्रत्याशी पर कौन-कौन से मुकदमे हैं दर्ज

गाजियाबाद के लोनी में आज ओवैसी का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच पाया. इससे पहले भी ओवैसी का कार्यक्रम दो दिन पहले होने वाला था, लेकिन हेलीकॉप्टर उतारने की परमिशन नहीं मिल पाई थी. हेलीकॉप्टर के इस मामले को लेकर लोनी में अब स्थानीय स्तर की राजनीति गरमाने लगी है, जिसमें नंदकिशोर गुर्जर फिर से बयान बाजी कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.