ETV Bharat / city

LG के सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद केजरीवाल पर BJP हमलावर, कहा- यह बेईमान सरकार है

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:08 PM IST

सीबीआई जांच के आदेश के बाद केजरीवाल पर BJP हमलावर
सीबीआई जांच के आदेश के बाद केजरीवाल पर BJP हमलावर

सीएम अरविंद केजरीवाल की नई आबकारी नीति के तहत ठेका अलॉटमेंट में अनियमितता को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. इसपर बीजेपी पूरी तरह उनपर हमलावर हो गई है. प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि उपराज्यपाल के इस फैसले का बीजेपी स्वागत करती है.

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केजरीवाल सरकार द्वारा नई आबकारी नीति के तहत ठेका अलॉटमेंट में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इसके बाद बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर की स्थिति में आ गई है. बीजेपी ने कहा कि उपराज्यपाल के इस फैसले का पार्टी स्वागत करती है, क्योंकि मुख्यमंत्री की जानकारी के बाद भी इसमें भ्रष्टाचार हुआ है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि नई एक्साइज पॉलिसी के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी के बाद टेंडर अलॉटमेंट में अनियमितताएं बरती गई है. उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी के मामले में बड़े स्तर पर नियमों की अनदेखी हुई और भ्रष्टाचार बकायदा दस्तावेजों के साथ की गई थी. इसमें तीन प्रमुख उल्लंघन पाए गए थे. इसमें पहला उल्लंघन यह है कि टेंडर की शर्तों के हिसाब से कार्टर अलॉट नहीं किया गया. दूसरी ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को भी इसमें जगह दी गई, जबकि नियमों के अनुसार इसकी इजाजत नहीं होती. साथ ही नियमों को ताक पर रखते हुए मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को रिटेल का ठेका दिया गया, जो नियमों का खुले तौर पर उल्लंघन है.

सीबीआई जांच के आदेश के बाद केजरीवाल पर BJP हमलावर

उन्होंने कहा कि एक्साइज विभाग को पूरे मामले के मद्देनजर बीजेपी ने सबूत दिए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के दबाव में डेढ़ साल से पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एलजी के द्वारा सीबीआई को जांच के आदेश दिए गए.

वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा यह एक बेईमान सरकार है. उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी के मामले में उन्होंने कई बार शिकायत की और अब उन्हें खुशी है कि एलजी साहब ने इस मामले में सीबीआई जांच के लिए कहा है. सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार के इस झूठ को दिल्ली वाले ही नहीं बल्कि देशभर के लोग जान जाएंगे क्योंकि इस एक्साइज पॉलिसी को कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ही बनाया गया था.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली एलजी के आदेशः केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति की हाेगी CBI जांच

सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने चहेतों को काम देने के लिए इस पॉलिसी को शुरू किया. इसमें भी अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए और इसमें से उन्होंने 12 प्रतिशत फायदा पहुंचाने के लिए रेट तय किया, ताकि उसमें से छह प्रतिशत लिया जा सके. यह देश की पहली सरकार है जिसने होलसेलर के लिए 12 परसेंट फायदा तय किया. उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी पूरी तरह से खुद के और अपने लोगों की फायदे के लिए बनाया गया, जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ था कि एक आदमी तीन काम नहीं कर सकता, बावजूद इसके इसमें एक ही आदमी होलसेलर भी है, रिटेलर भी है और मैन्युफैक्चर भी वही है.

सीबीआई जांच के आदेश के बाद केजरीवाल पर BJP हमलावर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.