ETV Bharat / city

भगवंत मान के केजरीवाल के पैर में झुकने पर बीजेपी का हमला

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:40 PM IST

बीजेपी का हमला
बीजेपी का हमला

पंजाब चुनाव में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान द्वारा दिल्ली आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के कदमों में झुकने के मामले में अब राजनीति गरमा गई है . बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भगवंत मान के ऐसा करने पर सवाल उठाया है.

नई दिल्ली : पंजाब के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पैरों में झुकने पर बवाल हो गया है और बीजेपी इस मुद्दे को पंजाब के लोगों का अपमान भगवंत मान और केजरीवाल पर हमला बता रही है.


पंजाब चुनाव में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान द्वारा दिल्ली आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के कदमों में झुकने के मामले में अब राजनीति गरमा गई है . बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भगवंत मान के ऐसा करने पर सवाल उठाया है.

भगवंत मान के केजरीवाल के पैर में झुकने पर बीजेपी का हमला

सिरसा का कहना है पंजाब के लोगों ने भगवंत मान को इतना बड़ा मेंडेट दिया और चुनाव में जीत दिलाई और यही भगवंत मान शहीद ए आजम भगत सिंह की पगड़ी बांधकर गौरवान्वित महसूस करते थे. उन्होंने आज उसी दस्तार को लेकर मुख्यमंत्री के चरणों में डालकर उनका अपमान किया है. सिरसा ने कहा कि ऐसे ही हरकत नवजोत सिंह सिद्धू ने भी की थी, जब उन्होंने अपनी पगड़ी सोनिया गांधी के पैरों में रख दी थी.

केजरीवाल के पैर में झुके मान
केजरीवाल के पैर में झुके मान

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि क्या भगवंत मान पंजाब जाकर लोगों को यह कहेंगे कि उनकी पंजाबियत, उनकी सिखी अरविंद केजरीवाल के चरणों में हैं. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला करते हुए कहा कि क्या वे भी इस बात का इंतजार कर रहे थे और क्या इसके लिए पहले से ट्रेनिंग भी हुई थी और वह इसके द्वारा पंजाब के लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं कि पंजाब के लोग या पंजाबियत अरविंद केजरीवाल के चरणों में हैं.


उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नसीहत भरे लहजे में कहा कि भगवंत मान तो आपके चरणों में गिर सकता है लेकिन ना ही पंजाब और ना ही पंजाब के लोग उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग जितनी जल्दी दिलों में बसा लेते हैं. दगा करने पर वह फिर से उतार भी बैठते हैं इसलिए अरविंद केजरीवाल किसी भी गलतफहमी में ना रहे और जल्द ही वक्त आएगा जब उन्हें इस बात का पता चल जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.